भारत और मलेशिया के बीच बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, सायना-किदांबी पर नजर

21वें राष्ट्रमंडल खेल के पांचवें दिन प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद शूटिंग से भारत को खुशखबरी मिली, जिसमें जीतू राय ने सोने और ओम मिथरवाल ने कांस्य प्राप्त किया। पदक तालिका में भारत ने अबतक 8 गोल्ड सहित 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। चौथा दिन जहां महिलाओं के नाम रहा, तो वहीं पांचवे दिन की शुरुआत पुरुषों के नाम रही। अभी बैडमिंटन में मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम सोने के लिए मुकाबला करेगी। बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा 1:03 PM: बैडमिंटन के मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से शुरू हुआ। भारत और मलेशिया के बीच जीतने वाली टीम को गोल्ड मिलेगा। इस स्पर्धा में भारत और मलेशिया के बीच पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित डबल्स आदि मुकाबले होंगे। सायना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी और अश्विनी पोनप्पा के मुकाबलों पर सभी की नजरें हैं। पुरुष स्कीट फाइनल 11:37 AM: भारत के स्मित सिंह पुरुषों की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में एलिमिनेट हुए। उन्होंने 20 शॉट के बाद सिर्फ 15 सही निशाने लगाए। पुरुष स्कीट क्वालीफाइंग 10:13 AM: भारत के स्मित सिंह ने पुरुषों की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने छह प्रतिभागियों में 119 अंक हासिल किए। महिला 10मी एयर राइफल 09:35 AM: मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला ने 10मी एयर राइफल के फाइनल में रजत और कांस्य हासिल किया। मेहुली ने शूट ऑफ के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अपूर्वी चंदेला ने 225.3 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले अपूर्वी ने अपना चार साल पुराना क्वालीफाइंग रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 423.2 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष 52 किलोभार मुक्केबाजी 08:20 AM: पुरुष 52 किलोभार मुक्केबाजी में गौरव सोलंकी ने घाना के अकिमोस अनांग एम्पियाह को एकतरफा मैच में 5-० से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लॉन बॉल 08:15 AM: पुरुष एकल सेक्शन प्ले के पहले दौर में कृष्णा जाल्सो ने केन्या के सेफास किमवाकी किमानी को 21-12 से मात दी। कृष्णा ने इस स्पर्धा की अच्छी शुरुआत की और केन्याई खिलाड़ी के खिलाफ अपने दबदबे को बनाए रखा। पुरुष 10मी एयर पिस्टल 08:00 AM: पुरुष 10मी. एयर पिस्टल में भारत की झोली में सोने के साथ कांस्य भी। जीतू राय ने 235.1 कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, वहीं ओम मिथरवाल ने 214.3 के साथ कांस्य प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग 07:40 AM: पुरष वेटलिफ्टिंग के 105 भार वर्ग में प्रदीप सिंह ने रजत पदक हासिल किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 200 किलो उठाकर 352 का स्कोर बनाया। महिला 10मी एयर राइफल क्वालीफाइंग 07:33 AM: अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष ने 10मी एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले अपूर्वी ने अपना चार साल पुराना क्वालीफाइंग रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 423.2 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष 10मी एयर पिस्टल क्वालीफाइंग 05:50 AM: ओम मिथरवल और जीतू राय ने पुरुष 10मी. एयर पिस्टल के क्वालीफाइंग में सफलता हासिल करके फाइनल में जगह बना ली है। 584 के स्कोर के साथ मिथरवल ने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वालीफाइंग रिकॉर्ड की बराबरी की। जीतू ने 570 के स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। पदक तालिका क्रम देश सोना रजत कांस्य कुल 1 ऑस्ट्रेलिया 31 26 28 85 2 इंग्लैंड 19 19 10 48 3 भारत 8 4 5 17 4 कनाडा 7 15 10 32 5 स्कॉटलैंड 6 8 10 24