धनबाद:बार एसोसिएशन बिल्डिंग में महिला एडवोकेट के लिए कॉमन रूम बनेगा,एमएलए राज सिन्हा ने किया शिलान्यास

धनबाद:धनबाद बार एसोसिएशन बिल्डिंग में महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम बनेगा. धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने शनिवार को कॉमन रूम का शिलान्यास किया. एमएलए राज सिन्हा के फंड से कॉमन रूम का निर्माण होग.राज सिन्हा ने कॉमन रूम के लिए पांच लाख रुपये की अनुशंसा की थी. प्रशासनिक स्वीकृति के बाद शनिवार को कॉमन रूम का शिलान्यास किया गया. कॉमन रूम में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होग. एमएलए ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि बार एसोसिएशन के सहयोग के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे. बार एसोसिएशन में महिलाओं के लिए अलग से कॉमन रूम नहीं होने के कारण महिला अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिला अधिवक्ता काफी दिनों से कॉमन रूप निर्माण की मांग करती रही हैं. बार एसोसिएशन के चुनाव में भी कॉमन रूम एक मुद्दा रहता है. धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कॉमन रूम के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए एमएलए राज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन सभी सदस्यों को तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है. इसी दिशा में कॉमन रूप का निर्माण का किया जा रहा है. बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के लिए कॉमन रूम का निर्माण बहुत आवश्यक था.विधायक निधि से निर्माण हो रहा है. बार एसोसिएशन विधायक के प्रति आभार प्रकट ककता है.मौके पर बार के अन्य पदाधिकारियों के साथ कईअधिवक्ता मौजूद थे.