धनबाद: कोल इंडिया के 2.75 लाख कोयला कर्मचारियों को 64,700 बोनस मिलेगा

धनबाद:कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के 2.75 लाख कर्मचारियों को इस वर्ष 64,700 रुपये बोनस मिलेगा. दिल्ली में कोल स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की मंगलवार को दो दौर में लगभग सात घंटे चली बैठक के बाद 64,700 रुपये बोनस पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष व एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा ने की. बोनस की राशि चार अक्टूबर तक कोयला कंपनियों के अकाउंट पेमेंट कर दिए जाने पर सहमति बनी है. वैसे छह अक्टूबर तक का डेडलाइन फिक्स किया गया. बीसीसीएल के 45,815 व ईसीएल के 57,614 कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. मैनेजमेंट ने बैठक शुरू होते ही कंपनी की वस्तु स्थिति से श्रमिक प्रतिनिधियों को अवगत कराया. कंपनी 62,500 देने को राजी थी वहीं यूनियन प्रतिनिधि 70 हजार पर अड़े थे. मैनेजमेंट का कहना था कि सट्राइक व मानसून के कारण कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है. कोयला आयात कर उसकी पूर्ति की जा रही है. कई कोल कंपनियों बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, सीसीएल व ईसीएल की स्थिति ठीक नहीं है. अंतत: 64,700 रुपयेबोनस देने पर सहमति बन गयी. बैठक में एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, कोल इंडिया डीपी आरपी श्रीवास्तव, निदेशक वित्त संजीव सोनी, सीसीएल डीपी आरएस महापात्रो, एसईसीएल डीपी आरएस झा, बीसीसीएल डीपी आरएस महापात्रा, डीपी ईसीएल विनय रंजन, यूनियन की ओर से बीएमएस से डॉ. बसंत कुमार राय, सुधीर घुरडे, एचएमएस के नाथू लाल पांडेय, एसके पांडेय, सीटू के डीडी रामानंदन, एटक से रमेंद्र कुमार के अलावा बीसीसीएल मौजूद थे. बोनस पेमेंट से कोल इंडिया पर लगभग 1900 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. कोल इंडिया में 2.75 लाख कोयला कर्मी हैं. चालू वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत्त कर्मियों को भी बोनस मिलेगा. कोल इंडियाको 2017-18 में 7020 करोड़ व 2018-19 में 17463 करोड़ का मुनाफा हुआ है. बैठक में तय हुआ कि कोल कंपनियों में ठेका कार्य में लगे मजदूरों को बोनस एक्ट के तहत 8.33 फीसद का भुगतान किया जायेगा.