धनबाद:सीएम आज 8,833 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, कांड्रा नेशनल ग्रिड का होगा उद्घाटन

  • CM के दो दिवसीय प्रोग्राम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
धनबाद:सीएम रधुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में बुधवार को धनबाद पहुंचेंगे. सीएम अपनी दो दिवसीय यात्रा में निरसा, बलियापुर, सिंदरी, झरिया, धनबाद होते हुए बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद व सभा करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. डीसी अमिक कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा कल निरसा से शुरू होना है. गोविंदपुर के भीतिया में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सात हजार तीन सौ 85 करोड़ तथा शाम चार बजे धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से एक हजार चार सौ 48 करोड़ रूपये की विकास योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. डीसी ने बताया कि सीएम गोविंदपुर के भीतिया में 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन तथा 220 केवी बहुप्रतीक्षित गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उद्घाटन करेंगे. पहले डीवीसी कमांड क्षेत्र में कोई भी संचरण नेटवर्क उपलब्ध नहीं था तथा विद्युत आपूर्ति के लिए हम पूरी तरह से डीवीसी पर निर्भरता थे.इस प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 123 करोड रुपये की लागत आई है.इस ग्रिड की क्षमता 400 एमवीए है. इससे आसपास के क्षेत्र में 80 मेगावाट प्रत्यक्ष रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई की जा सकेगी. इस ग्रिड सब स्टेशन से धनबाद शहर के साथ-साथ गोविंदपुर प्रखंड के कर्माटांड़, कुसुमटांड तथा पूरे धनबाद जिला के लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे. लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जायेगा. डीसी ने बताया की गोविंदपुर से ही सीएम के द्वारा 132 / 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, राजमहल तथा 132 केवी डबल सर्किट राजमहल पाकुड़ संचरण लाइन एवं 132 केवी डबल सर्किट राजमहल साहिबगंज संचरण लाइन का भी उद्घाटन किया जायेगा. 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन, चतरा एवं 220 केवी चतरा लातेहार संचरण लाइन का भी उद्घाटन किया जायेगा. सीएम द्वारा 220 / 33 केवी गैस इंसुलेटेड ग्रिड सब स्टेशन, रांची स्मार्ट सिटी एवं संबंधित संचरण लाइन का शिलान्यास (लागत 226 करोड़), डीवीसी कमांड एरिया में निर्माण कराये जाने वाली ग्रिड सब स्टेशन एवं संबंधित संचरण लाइन (लागत 974 करोड़) तथा विश्व बैंक संपोषित संचरण परियोजना (2311 करोड़) का शिलान्यास किया जायेगा.सीएम द्वारा 3511 करोड़ रुपयेकी लागत से बनने वाले 39 ग्रिड सब स्टेशन तथा 2127 किलोमीटर संचरण लाइन का शिलान्यास किया जायेगा. डीसी ने कहा कि सीएम धनबाद, जमशेदपुर, रांची एवं रामगढ़ में जेएएसडब्ल्यूएवाई (अर्बन) योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबलिंग तथा जीआईएस विद्युत शक्ति उपकेंद्र हेतु 1113.32 करोड़ की योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा धनबाद जिले के विभिन्न नये बिजली शक्ति उपकेंद्र तथा अन्य कार्यों के लिए 34.81 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा. सीएम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास करेंगे. 579.89 करोड़ की यह योजना 36 माह में पूरी की जायेगी. इसमें 77 एमएलडी इंटेक वेल तथा दो ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ एवं कांड्रा में स्थापित किये जायेंगे. भेलाटांड ट्रीटमेंट प्लांट में 10 एमएलडी तथा कांड्रा प्लांट में 5.5 एमएलडी जल को शुद्ध किया जायेगा. योजना के अंतर्गत 570 किलोमीटर का पाइप लाइन नेटवर्क होगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. सीएम के द्वारा 296.94 करोड़ रुपए की लागत से पिट वाटर का जल शोधन कर वंचित क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 92.10 करोड़ रुपए की लागत से झरिया के होरलाडीह में 10 एकड़ भूखंड में पंद्रह सौ आवास का निर्माण किया शिलान्यास किया जायेगा. यहां ग्राउंड प्लस 3 आवास का निर्माण किया जायेगा. सीएम का धनबाद में 16 अक्टूबर का कार्यक्रम 09:30 बजे पूर्वाह्न झारखण्ड पुलिस अकादमी, हज़ारीबाग पारण परेड समारोह में भाग लेना 11:10 बजे पूर्वाह्न ब्रह्मस्थान मैदान, चिरकुंडा धनबाद स्वागत एवं जनसभा 11:40 बजे पूर्वाह्न कुमारधुबी, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 11:55 बजे पूर्वाह्न एगरकुण्ड, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 12:10 बजे अपराह्न निरसा चौक, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 12:15 बजे अपराह्न भीतिया फुटबॉल स्टेडियम, गोबिन्दपुर, धनबाद झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अधीन संचरण परियोजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेना 01:15 बजे अपराह्न हीरक मोड़, धनबाद* स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 01:20 बजे अपराह्न दूधिया मोड़, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 01:30 बजे अपराह्न बलियापुर, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 02:00 बजे अपराह्न शहरपुरा सिंदरी, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 02:15 बजे अपराह्न कांड्रा, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 02:30 बजे अपराह्न चासनाला, धनबाद* स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 02:45 बजे अपराह्न जेलगोरा, धनबाद स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद 03:00 बजे अपराह्न टैक्सी स्टैंड, झरिया, धनबाद स्वागत एवं जनसभा 03:30 बजे अपराह्न कतरास मोड़ होते हुए धनबाद स्वागत एवं रोड शो 04:15 बजे अपराह्न रणधीर वर्मा स्टेडियम, धनबाद गोल्फ ग्राउंड, धनबाद नगर विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेना 05:20 बजे अपराह्न परिसदन, धनबाद रात्रि विश्राम