सीएम केजरीवाल का एलान,दिल्ली में 4-15 नवंबर तक ODD-EVEN, गड़करी 'जरूरत ही नहीं है'

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर Odd-Even की एलान किया है. सीएमने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चार से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में Odd-Even फॉर्मूला लगाने की बात कही है. केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पिछले हफ्ते खुशखबरी दी थी कि प्रदूषण 25 परसेंट कम हो गया है. मगर हमें चुप होकर नहीं बैठना है. आने वाले नवंबर में दूसरे राज्यों से पराली का धुआं दिल्ली के आसपास में भी छा जाता है. उस समय क्या-क्या किया जा सकता है. इस पर जनता से सुझाव मांगे थे। 1200 सुझाव आये हैं. इसे लेकर 7 प्वाइंट का एजेंडा तैयार किया गया है. चार नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा. दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे नहीं छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. छोटी दिवाली पर एक बड़ा लेज़र शो आयोजित होगा. लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क बांटे जायेंगे. दिल्ली में 12 स्थानों पर प्रदूषण अधिक है. इसके लिए अलग से प्लान बनेगा. लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.दिल्ली में प्राइवेट बसों को प्रोत्साहित करने के लिए नीति लागू होगी. इससे बसों की संख्या बढ़ेगी। दिल्ली सरकार 10 माह के अंदर 4000 बसें स्वयं लेकर आयेगी. इलेक्ट्रिक वाहन नीति जल्द लागू होगी.ट्रैफिक फाइन की चालान की राशि कम किये जाने के बारे में केजरीवाल ने कहा कि हम इस पर नज़र रखे हुए हैं. हम इस बारे में जरूर विचार करेंगे. मगर यह सच्चाई भी है कि ट्रैफिक रूल्स में बदलाव करने से दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है. गाड़ी किस दिन चलेगी और किस दिन आप अपने वाहन को सड़क पर नहीं ला सकते, उस बात को समझने के लिए आपको अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक देखना होगा. अगर आपकी गाड़ी का अंतिम नंबर 0, 2, 4, 6, 8 तो आप 5, 7, 9, 11, 13, 15 तारीख को अपनी गाड़ी सड़क पर ला सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी का अंतिम नंबर 1, 3, 5, 7, 9 है तो आप 4, 6, 8, 10, 12, 14 को गाड़ी लेकर सड़क पर आ सकते हैं. वहीं सीएम केजरीवाल के इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में प्रतिक्रिया में कहा कि मेरा मानना है कि इसकी जरूरत ही नहीं है. रिंग रोड के निर्माण से प्रदूषण कम हुआ है. इसके साथ जो योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई हैं, उससे अगले दो वर्षों के दौरान दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जायेगा.