झारखंड:CM ने खादी-ऑन- व्हील्स का शुभारंभ व होटल प्रबंधन संस्थान का उद्घाटन किया

  • स्वदेश दर्शन योजना के तहत इको टूरिज्म प्रोजेक्ट तथा बोकारो के लुगुबरू के लिए तीर्थयात्री सेवा विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास
रांची: सीएम रघुवर दास ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से खादी परिधानों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री हेतु चलंत वाहन खादी-ऑन- व्हील्स (Khadi On Wheels) का शुभारंभ किया. चलंत वाहन के माध्यम से उपभोक्ता अब अपने पसंदीदा खादी के वस्त्र खरीद सकेंगे. इस अवसर पर रांची एमपी संजय सेठ, राज्य सभा एमपी महेश पोद्दार, एमएलए डॉ जीतू चरण राम, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, उद्योग सचिव के रविकुमार समेत अन्य उपस्थित थे. सीएम ने कहा कि खादी वस्त्र नहीं, विचार है. यह आपको भारतीय संस्कृति से जोड़े रखता है.खादीजन-जन तक पहुंचे, इस दिशा में खादी ऑन व्हील्स की पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है, जन-जन का अभिमान है. खादी वस्त्रों को अपनाएं और स्वदेशी को बढ़ावा दें. आपकी ये पहल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले बुनकर भाई-बहनों की समृद्धि सुनिश्चित करेगी. 34 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने 534 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें रांची के बाजरा और बन हौरा समेत अन्य जिलों में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास तथा रांची जलापूर्ति फेज 2 शामिल है. मौके पर सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत 10.44 लाख आवास बनावाये गये हैं. पीएम ने 2024 तक हर घर को पाइप लाइन के सहारे पानी देने का लक्ष्य रखा है. रघुवर सरकार 2022 में यह कार्य पूरा करेगी. उन्होंने सभी गांव में माजीथान स्थापित करने की घोषणा की.रांची के करमटोली तालाब के पास डेढ़ करोड़ की लागत से घुमकुड़िया भवन बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने मंगलवार को ब्राम्बे स्थित होटल प्रबंधन, खानपान तकनीक एवं पोषण आहार संस्थान का उद्घाटन किया. उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 57.91 करोड़ रुपये की लागत से नेतरहाट, बेतला, मिर्चया जलप्रपात, दलमा, चांडिल डैम और गेतलसूद को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस अवसर पर एमपी सुदर्शन,मंत्री अमर बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे. नवनिर्मित होटल प्रबंधन, खानपान तकनीक एवं पोषण आहार संस्थान में अल्ट्रा आधुनिक क्लास रूम, पांच किचेन, एक बेकरी, दो रेस्टोरेंट, हाउस कीपिंग प्रशिक्षण केंद्र, गेस्ट रूम, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं. संस्थान में लगभग 350 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्रावास और शिक्षक व कर्मचारियों के लिए आवास भी बना है. यहां स्टूडेंट के लिए इंडोर व आउटडोर गेम की भी सुविधा उपलब्ध है.'इको टूरिज्म' प्रोजेक्ट के तहत दलमा-चांडिल-गेतलसूद-बेतलर-मिरचइया-नेतरहाट में इको टूरिज्म सर्किट विकसित किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत संबंधित पर्यटन स्थलों में सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी. सुंदरीकरण किया जायेगा. 'लुगुबुरू तीर्थयात्री सेवा योजना' के तहत वहां का पर्यटकीय विकास किया जायेगा.लुगुबरू में रोपवे निर्माण की भी योजना है. गरीबों को मिला सपनों का मकान, हमने वादा पूरा किया, सौंपी चाबी: सीएम रघुवर दास रांची: सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को राजधानी रांची के झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों को पक्के मकान की चाबी सौंपी. मौके पर सीएम ने कहा कि मैं इस फ्लैट के निर्माण के कंट्रेक्टर, कर्मचारी एवं मिस्त्रियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं साथ ही जुडको के अफसर, मेयर एवं सीओ का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं. आज सरकार का वादा पूरा हुआ. हमने गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया था, जो आज पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों के नाम पर वर्षों राजनीति हुई, लेकिन उनके लिए बुनियादी सुविधा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब गरीब आदमी प्रधानमंत्री बना, तो उसने गरीबों का दर्द समझा. 2014 से जब शुरुआत हुई तो काम हुआ 2019 में जब लगा कि योजनाएं धरातल पर उतर रही तो पहले से ज्यादा बहुमत मिला. पीएम मोदी का सपना है कि 2021 तक कोई बेघर ना रहे. गरीब नारकीय जीवन जी रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर घर का सपना पूरा कर रही है. अबतक एक लाख 87 हजार से ज्यादा घर बनाने का काम चल रहा है, हमने स्वीकृति दे दी है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने भी बिरसा आवास योजना शुरू की है. हमने पहाड़ में रहने वाले आदिवासियों को घर दिया. हमने मछुआरों को 9 हजार 6 सौ 80 घर दिये. हमने विधवा बहनों को पेंशन, घर बनाकर दिया है. हमने अबतक कुल 10 लाख 43 हजार 721 लोगों को घर दिया. पीएम मोदी ने गरीबों के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाने का काम भी किया. महिलाएं शौच के लिए शाम का इंतजार करती थी. लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. हम पाइप लाइन के द्वारा पहाड़ तक पानी पहुंचायेंगे. हम पानी पर ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहे हैं . चाईबासा में लोग लाल पानी पीते हैं. हम वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवा रहे हैं. सीएम ने कहा कि डेढ़ करोड़ रूपये का धुमकुड़िया भवन बनेगा, जहां आदिवासी रह सकेंगे. पहला फेज डेढ़ करोड का होगा. दो दिनों के अंदर शिलान्यास होगा. हम संस्कृति की रक्षा के लिए भी संकल्पित हैं, हम आदिवासी संस्कृति का सरंक्षण करेंगे.नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार में उजाड़ने जैसा शब्द नहीं है. हम गरीबों को बसाने का काम करते है. जुडको के माध्यम से हजारों करोड़ की योजना है, हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधा चाहिए. सबके सिर पर पक्का छत होना चाहिए इस पर झारखंड सरकार काम कर रही है. झारखंड में रघुवर है तो सबकुछ मुमकिन है.लोगों को पेयजल, सड़क, घर चाहिए. हमने पार्क भी बनवाया है. सीएम रघुवर दास ने आजकरमटोली पार्क का भी उद्धाटन किया है. वहां परिवार वालों के साथ जाइए घूमिए, रंगीन फौव्वारा भी लगेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिये गये रांची के चडरी, प्रेम नगर, ढिपरा, न्यू लोहरा कोचा व करमटोली तालाब के समीप वर्षों से झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को पक्का मकान दिया गया है. इनलोगों के लिए रांची नगर निगम की ओर से बिरसा मुंडा पार्क में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट का निर्माण किया गया है. गरीबों के लिए बनाया गया यह फ्लैट वन बीएचके का है. 300 वर्गफीट के इस फ्लैट में एक बेडरूम, एक हॉल, एक किचेन, शौचालय व बालकोनी की सुविधा है. सभी फ्लैटों में टाइल्स लगाकर फ्लोरिंग का कार्य किया गया है. जगह-जगह स्ट्रीट लाइट व सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निर्माण किया गया है. लाभुकों से ली गयी 50 हजार सिक्यूरिटी मनी निगम ने जिन लाभुकों को यहां फ्लैट आवंटित किया है उन लोगों से निगम द्वारा 50 हजार की सिक्यूरिटी मनी ली है. इसी राशि से भवन में भविष्य में अगर कभी रंग-रोगन या छोटा-मोटा कुछ काम करने की जरूरत पड़ी, तो भवन की मरम्मत करायी जायेगी.