राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रसिडेंट बने

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) प्रसिडेंट पोस्ट का इलेक्शन जीत लिया है. वैभव 25 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया. प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को सिर्फ छह वोट मिले हैं. वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आरसीए प्रसिडेंट थे. चुनाव में वैभव जोशी गुट के ही कैंडिडेट थे. उल्लेखनीय है कि वैभव हाल ही में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये थे. आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब वैभव की भारतीय क्रिकेट बोर्ड में इंट्री की राह भी खुल जायेगी. वैभव को पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर से बीजेपी के गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पराजित किया था. आरसीए रिजल्ट के बाद अब तक एक्स एमपी व सीनीयर कांग्रेस लीडर रामेश्वर डूडी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जायेंग. खुद को प्रदेश का जाट और किसान नेता बताते हुए डूडी ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर धृष्तराष्ट्र बने सीएम की कंपलेन करेंगे. उन्होंने सीएम का का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि हाइ लेवल से तीन मिनिस्टरों के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता व सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन को वैभव गहलोत की जीत पक्की करने के लिए लगाया गया. पूरी सरकार वैभव गहलोत को आरसीए अध्यक्ष बनाने में जुटी थी.