झारखड-बिहार:उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

  • गर्वनर व CM रघुवर ने भी की भगवान भास्कर की आराधना
रांची-पटना: उदयीमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोक आस्थ का महापर्व छठ रविवार संपन्न हो गया है. झारखंड बिहार में छठव्रतियों ने पूरी आस्था के साथ छठ माता की पूजा-अर्चना की. सुबह बादल छाये रहने की वजह से अर्घ्य देने के लिए तय समय छह बजे से सात बजे तक भगवान भास्कर ने दर्शन नहीं दिये. कोयला राजधानी धनबाद में भी लोकअस्था का महापर्व रविवार को उदयीमानसूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया. धनबाद शहर के अलावा जिले झरिया. सिंदरी. निरसा, चिरकुंडा, मैथन, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, राजगंज, बाघमारा, कतरास महुदा, केंदुआ, पुटकी, झरिया, धनसार,जोड़ापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह व चासनाला के नदी व तालाबों में उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए भारी भीड़ जुटी. लोग रविवार को अहले सुबह से ही छठ घाट पहुंचने लगे थे.व्रतियों ने नदी, तालाबों में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया.इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया. छठ घाट से लौटकर छठ व्रतियों ने छठी मईया का प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ा. [caption id="attachment_41028" align="alignnone" width="225"] अर्घ्य देते ढुल्लु महतो.[/caption] धनबाद शहर में एमपी पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा अलग-अलग छठ घाट पर अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की. बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो कतरास से विभिन्न घाटों पर पहुंच लोगों का अभिवादन किया. एमएलए ने उगते सूर्य को अर्ध्य दिया. झरिया एमएलए संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह अपनी सास एक्स एमएलए कुंती देवी, ननद किरण सिंह व गोतनी मिनी गौतम के साथ सिंह मैंशन में छठ पूजा की व भास्कर को अर्घ्य दिये. सिंह मेंशन कैंपस के तालाब में बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी अर्घ्य देने पहुंचे थे. धनबाद कोयलांचल के नदी, तालाब पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए सुबह-सुबह छठ व्रतियों के साथ ही श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी.आस्था का महापर्व छठ गुरुवार 31 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुभारंभ हुआ था. [caption id="attachment_41031" align="alignnone" width="300"] अर्घ्य देते शिवशंकर सिंह व फैमिली  के मेंबर.[/caption] शुक्रवार को खरना था. इसके बाद 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हुआ.छठ व्रतियों ने शनिवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. रविवार सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हुआ. छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर ही पूर्णाहुति की. [caption id="attachment_41032" align="alignnone" width="300"] अर्घ्य देती गर्वनर द्रौपदी मुर्मू .[/caption] झारखंड की गर्वनर द्रौपदी मुर्मू व सीएम रघुवर दास ने भी छठ महापर्व पर अर्घ्य अर्पित किया. [caption id="attachment_41033" align="alignnone" width="300"] अर्घ्य देते सीएम व परिजन.[/caption] सीएम अपने परिवार के साथ घाट पहुंचे और छठ पूजा की. सीएम के साथ उनकी वाइफ, बेटे और बहू समेत अन्य लोग थे. सीएन ने इससे पूर्व शनिवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था. बिहार सीएम नीतीश ने दी अर्घ्य बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने रविवार की सुबह अपने अगर में परिजनों के साथ प्रात:कालीन अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की.सीएम आवास में छठ पूजा का आयोजन किया गया था. सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल हुए. सीएम ने सुबह और शाम दोनों समय भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गिरिराज में पैतृक घर में दिये अर्घ्य बीजेपी के फयर ब्रांड लीडर सेंट्रल मिनिस्टिर गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व मनाया.वह शनिवार को अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे. जहां अपने आवास पर प्रत्येक वर्ष की भांति अस्ताचलगामी एवं उदयीमान भास्कर अर्घ्य दिये.