चेन्नई: J&kसे आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर से अब आतंकवाद का होगा खात्मा,विकास के रास्ते बढ़ेगी घाटी: अमित शाह

  • परिणामों को लेकर मेरे मन में कोई भ्रम नहीं था,मन में थी कुछ आशंकायें
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जिंदगी पर एक किताब 'Listening, Learning and Leading' का विमोचन
चेन्नई: होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 पहले ही खत्म कर दिया जाना चाहिए था.उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के रूप में अनुच्छेद 370 को हटाने के परिणामों को लेकर मेरे मन में कोई भ्रम नहीं था. मुझे विश्वास है कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जायेगा और यह अब विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिल लाते वक्त उनके मन में कुछ आशंकायें थी. ऊपरी सदन में बिल को लेकर मन में शंका थी, क्योंकि राज्यसभा में पार्टी बहुमत में नहीं है. इसी कारण इस बिल को हमने पहले राज्यसभा में पेश किया.शाह रविवार को चेन्नई में राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपतिवेंकैया नायडू की जिंदगी पर एक किताब 'Listening, Learning and Leading' के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर राज्य में सामान्य हालात बनते दिख रहे हैं.अनुच्छेद 370 से कश्मीर को कोई फायदा नहीं हुआ. इसे बहुत पहले खत्म कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उन्हें बिल पर हंगामे का डर था इसलिए उन्होंने वहां पहले बिल पेश किया था. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के रूप में मेरे मन में अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लेते वक्त कोई असमंजस नहीं था कि कश्मीर पर क्या असर होगा. मुझे लगा कि कश्मीर और खुशहाल होगा लेकिन राज्यसभा में बिल को पेश करने के दौरान एक डर था. उन्होंने सभापति वेंकैया नायडू का आभार जताते हुए कहा कि राज्यसभा में हमारा पूर्ण बहुमत नहीं है इसलिए हमने तय किया कि पहले वहां बिल पेश करेंगे और फिर लोकसभा में जायेंगे. वेकैंया जी ने ऊपरी सदन की गरिमा नीचे नहीं गिरने दी. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अब आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के रास्ते पर चलेगा.