चतरा:नदी की धार में गाड़ी समेत डूबने से बची कुंदा की बीडीओ सह सीओ, सूमो पानी में बह गया

चतरा: कुंदा ब्लॉक की बीडीओ सह सीओ कीर्ति बाला लकड़ा नदी पार करने के दौरान तेज धार में बहने से बच गयी. बीडीओ व उनके ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह नदी से निकलकर अपनी जान बचायी. टाटा सूमो गाड़ी पानी की तेज धार में बह गयी. लगी. बताया गया है कि नक्सल प्रभावित कुंदा कीबीडीओ-सीओ कीर्ति बाला लकड़ा की सरकारी टाटा सूमो नदी की तेज धार में बह गयी. सूमो में बैठी बीडीओ व अन्य स्टाफ कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी.बीडीओ अपने स्टाफ के साथ ब्लॉक में आयोजित जल संचय योजना कार्यक्रम में शिरकत करने सरकारी गाड़ी टाटा सुमो से जा रहीं थी. ड्राइवर को पानी का अंदाजा नहीं चला.टाटा सूमो को चिलोई नदी पार करने के दौरान बालू में फंस गई. स्टाफ उतर कर उसे बालू में फसे टटा सूमो को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. इसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गयी पानी की तेज धार में गाड़ी बहने लगी. गाड़ी को पानी में बहता देख बीडीओ अपने कर्मियों के साथ गाड़ी से कूद कर किसी तरह नदी से बाहर निकली. नदी में देखते ही देखते पानी की धार इतनी तेज हो गई कि बीडीओ की गाड़ी को वह बहाकर ले गयी. नदी में गाड़ी पूरी तरह से डूब गयी. बीडीओ और अन्य कर्मी दूसरे वाहन से ऑफिस लौटे. सूत्रों का कहना है कि बीडीओ अपने पदस्थापन कुंदा मुख्यालय में न रह कर जिला मुख्यालय में रहती हैं. जिला मुख्यालय से वह सरकारी गाड़ी से डेली कुंदा आना-जाना करती है. मुख्यालय से कुंदा जाने के दौरान ही उनकी गाड़ी नदी की धार में बही है. बीडीओ और उनके कार्यालय के अन्य कर्मियों की जान बाल-बाल बच गयी.