धनबाद:आउटसोर्सिंग कंपनी को फायदा पहुंचाने के मामले में BCCL के दो GM समेत चार अफसरों पर चार्जशीट

धनबाद:आउटसोर्सिंग कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोप में बीसीसीएल के दो जीएम समेत चार अफसरों के खिलाफ चार्जशीट की गयी है. लोदना के तत्कालीन जीएम कल्याण जी प्रसाद, ईजे झरिया के जीएम रहे एके प्रसाद एएम आरके शर्मा, सर्वे अफसर ईजे एरिया डीके बेरा को चार्जशीट दी गीय है. सीवीसी की गाइड लाइन पर बीसीसीएल मैनेजमेंट ने चारों अफसरों पर चार्जशीट जारी की है. आरोप साबित होने पर अफसरों को डिसमिस किया जा सकता है. बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया की ईस्ट भगतडीह कोलियरी के एकेजे शिमलाबहाल पैच के लगभग 2205 करोड़ रुपये के टेंडर को गलत तरीके से एटी देवप्रभा कंपनी को देने के मामले में चारों अफसरों को चार्जशीट दी गई है. इन अफसरों पर गलत क्रेडेंशियल सर्टिफिकेट देने का आरोप है. एटी देवप्रभा कंपनी को जो क्रेडेंशियल सर्टिफिकेट दिया गया वह गलत पाया गया. आरोप है कि इस कंपनी के प्रदर्शन से अधिक का सर्टिफिकेट दे दिया गया.यह मामला हाईकोर्ट तक भी गया। हाईकोर्ट ने इसे सीवीसी के पास भेज दिया था. विजिलेंस जांच के बाद अफसरों को मेजर पेनाल्टी के तहत शोकॉज जारी किया गया था.