झारखंड:चाईबासा पुलिस ने गुदड़ी में दो पीएलएफआइ उग्रवादियों को अरेस्ट किया, भेजा जेल

ठेकेदारों से लेवी वसूली की योजना विफल रांची:चाईबासा जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया निवासी मंगरा बोदरा उर्फ लेको(गुड़ीदड़ी),याकुब टूटी (बीरकेल) को अरेस्ट की है. गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया में एफआइआर दर्ज कर दोनों को  जेल भेज दिया गया है. दोनों के पास से पुलिस को दोनों के पास से ठेकेदारों से लेवी वसूली जाने वाली पोस्टर बरामद किया गया है. एसपी इंद्रजीत महथा से प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ दस्ता के सदस्य बीरकेल नाला के तरङ गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के मेंचल रहे सरकारी योजनाओं के ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए घूम रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु गुदड़ी पुलिस स्टेशन की पुलिस द्वारा एरिया में सघन छापामारी की गयी. पुलिस मंगरा व याकुब को धर दबोची. गुदड़ी पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज है.