चाईबासा: नक्सलियों ने दो लोगों को घर से निकालकर हाथ बांधकर सर गोली मारकर मर्डर की

दोनो ग्रामीण पहले नक्सली संगठन से जुड़े थे चाईबासा: भाकपा माओवादियों ने पश्चिम सिंहभूम सोनुवा पुलिस स्टेशन के माइलपीड़ गांव के पोड़ाहाट जंगल में अपने संगठन से जुड़े दो पूर्व सदस्यों बागुन बोदरा व डांगो मुंडा की गोली मारकर मर्डर कर दी है. माइलपीड़ गांव निवासी दोनों ग्रामीण पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़े थे. माओवादी नेता जीवन कंडुलना दस्ते के चार हथियारबंद माओवादी नक्सली वर्दी में मंगलवार रात आठ बजे पूर्व माओवादी बागुन बोदरा(25) के घर पहुंचे. दस्ते ने बागुन बोदरा को अपने साथ डांगो मुंडा (35) के घर ले गये. माओवादियों ने डांगो मुंडा के घर पर डांगो मुंडा व बागुन बोदरा को बंधक बनाकर दोनों के हाथ पीछे से बांध दिए. दोनों को पास की दुकान के पास ले जाकर सिर पर गोली मारकर मर्डर कर दी. मर्डर कर जंगल में घुस गया दस्ता चारों वर्दीधारी माओवादी दोनों ग्रामीणों की मर्डर के बाद वापस जंगल की ओर लौट गये. ग्रामीणों के द्वारा बुधवार की सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सोनुवा पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलदीप कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे.ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. संगठन छोड़ने से नाराज थे माओवादी पश्चिम सिंहभूम के एसपी इंद्रजीत महथा का कहना है कि माओवादियों ने अपने पुराने साथियों की मर्डर की है. माना जा रहा है कि माओवादियों को बागुन बोदरा और डांगो मुंडा पर संगठन छोड़ने के बाद संगठन के विरुद्ध काम करने का शक था. दोनों की इसी शक में मर्डर की गई होगी.पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.