चाईबासा:पुलिस व सुरक्षा बलों को उड़ाने की थी माओवादियों साजिश विफल,सोनुआ पोड़ाहाट जंगल से चार आईईडी बरामद

चाईबासा:पुलिस व सुरक्षा बलों ने सोनुआ पुलिस स्टेशन एरिया तके पोड़ाहाट जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल कर नक्सलियों की साजिश विफल कर दी है.पुलिस ने माओवादियों ने पोड़ाहाट जंगल के सोनुआ के बीहड़ ईलाका में स्थित केड़ाबीर के पास एक घुमावदार कच्ची सड़क पर चार नक्सलियों द्वारा लगाये गये चार आईईडी को बरामद कर किया.बम निरोधक दस्ता द्वारा सभी आइईईडी को वहीं नष्ट कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि बरामद आईईडी सभी 4 बमों को मिलाकर लगभग किलो था.आईईडी के साथ 50-60 मीटर बिजली का तार व 40-50 मीटर कोडेक्स तार भी बरामद किया.माओवादियों सर्च आपरेशन में शामिल जवानों को उड़ाने के लिए कच्ची सड़क में अलग-अलग जगह आईईडी बिछा रखी थी.सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से माओवादियों की योजना विफल हो गयी. पुलिस ने सर्च आपरेशन और तेज कर दिया है और माओवादियों दस्ते की पहचान में जुट गई है. नक्सलियों का सेफ जोन पोड़ाहाट जंगल के माईलपीड़, केड़ाबीर, नचलदा, कुदाबुरु, करम्बा क्षेत्र का जंगल भाकपा माओवादियों का सेफ जोन माना जाता है.नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.इस एरिया में कई बार पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ माओवादियों की इनकाउंटर भी हो चुकी है.एसपी इंद्रजीत महथा का कहना है कि पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सोनुआ पुलिस स्टेशन एरिया के केड़ाबीर व आसपास के जंगल में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर पिछले दो-तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.सर्च ऑपरेशन में केड़ाबीर के पास चार आईईडी बम, इलेक्ट्रिक वायर और कॉर्डेक्स वायर को चिन्हित कर सभी बमों को नष्ट कर दिया गया.