कोलकाता:जादवपुर यूनिवर्सिटी में सेंट्रल मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो धक्का-मुक्की,हमला, छात्रों ने छह घंटे तक घेरे रखा,गर्वनर के साथ निकले

कोलकाता:जादवपुर यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठनों ने सेंट्रल मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो पर हमला कर दिया.सुप्रियो का घेराव कर धक्का-मुक्की की उन्हें काले झंडे दिखाये.सेंट्रल मिनिस्टर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने यूनिवर्सिटी आये थे.छात्रों के एक ग्रुप ने कार्यक्रम के दौरान बाबुल सुप्रियो के खिलाफ नारेबाजी की और कैंपस में प्रवेश करने से रोका.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गर्वनर जगदीप धनखड़ को भी विरोध के कारण काफी देर तक कैंपस में नहीं घुस सके.जब गर्वनर कैंपस से सेंट्रल मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो के साथ निकलने की कोशिश करने लगे तो यहां पर भी उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.गर्वनर काफी देर बाद किसी तरह बाबुल सुप्रियो को अपनी कार में लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस से निकले. जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी एबीवीपी की ओर से 'स्वाधीनता के बाद भारत में शासन व्यवस्था' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था.केंद्रीय पर्यावरण व वन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाग लेने पहुंचे.छात्रों के एक वर्ग ने उन्हें लगभग छह घंटे घेरे रखा. उनके साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की भी की गई.मिनिस्टर गिर पड़े,उनके कपड़े फाड़ दिए गये. बालों और कॉलर से पकड़ कर खींचा गया.बॉडीगार्ड ने विरोध किया तो उग्र छात्र उन पर भी टूट पड़े. वाममोर्चा समर्थित छात्र संगठन एसएफआइ का भी हाथ बताया जा रहा है.हलांकि एसएफआइ ने इससे इंकार किया है. बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ सेंट्रल मिनिस्टर पर हमले की खबर पाकर जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्हें भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.गर्वनर किसी तरह बाबुल को छात्रों के घेरे से निकालकर अपनी कार में बिठाया.गर्वनर को दो बार प्रयास करना पड़ा.मिनिस्टर जैसे ही दोनों कार में बैठे तो छात्रों ने उसे घेरकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. गर्वनर शाम को लगभग सात बजे जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और रात 8.15 बजे बाबुल को लेकर उनकी गाड़ी कैंपस से निकल पाई.आरोप है कि घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. गर्वनर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को गलत तरीके से जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस मेंरोककर रखा गया. गर्वनर ने घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी एवं राज्य के चीफ सेकरेटरी को भी फोन किया. चीफ सकरेटरी को अविलंब उचित कदम उठाने का निर्देश दिया.घटना की शुरुआत में ही वीसी सुरंजन दास को कदम उठाना चाहिए था.गर्वनर ने मामले में वीसी से रिपोर्ट तलब की है.