नई दिल्ली: सेंट्रल गर्वमेंट ने हाउस बिल्डिंग एडवांस पर Interest 8.5% से घटाकर 7.9% किया

नई दिल्ली: सेंट्रल गर्वमेंट ने अपने कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग अडवांस (HBA) पर Interest रेट को 8.5% से घटाकर 7.9% कर दिया है.गर्वमेंट ने रियल एस्टेट सेक्टर की सुस्ती को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है. हाउस बिल्डिंग अडवांस सेंट्रल व स्टेट गर्वमेंट के स्टाफ को हाउस बिल्डिंग अडवांस की सुविधा मिलती है.कर्मचारी इसके तहत,कर्मचारी अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए एडवांसले सकते हैं.इस योजना के तहत नये घर या फ्लैट की खरीदारी के लिए भी एडवांस मिलता है.इस एडवांस पेमेंट का उपयोग हाउजिंग लोन के रिपेमेंट में किया जा सकता है.