नई दिल्ली: CBSE अब TWIN Sisters को 11th व 12th की पढ़ाई के लिए पर मंथ 500-500 रुपये Scholarship देगा

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (सीबीएसई) ने TWIN Sisters को 11th व 12th की पढ़ाई के लिए पर मंथ 500-500 रुपये Scholarship देगा. स्टूडेंट को दो साल में 12 हजार रुपये स्कॉलरशीप मिलेगी.इसी सेशन से यह प्लानिंग लागू हो जायेगी. सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इस संबंध में लेटर भेजकर जानकारी दे दी है. सीबीएसई के रूल्स के अनसार 10th की एग्जाम 60 परसेंट से अधिक नंबर से पास करने वाली TWIN Sisters को ही 11th व 12th में स्कॉलरशीप मिलेगा. दोनों बहनों में से किसी एक को 10th की एग्जाम में 60 परसेंट से ज्यादा नंबर लाना है. सीबीएसई की ओर से मई में 10th का रिजल्ट जारी किये जाने की सभावना है. इस बार 10th के रिजल्ट के बाद से TWIN Sisters को स्कॉलरशीप का लाभ मिलेगा. संबंधित स्कूल के माध्यम से ही स्कॉलरशीप मिलेगा. अभी तक सिर्फ सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए ही स्कॉलरशीप दी जाती है. छात्रवृत्ति यह स्कॉलरशीप भी 11th व 12th की पढ़ाई के लिए मिलती है. हर साल इसका रिन्युअल होता है. स्टूडेंटों के बैंक अकाउंट में ही स्कॉलरशीप की राशि भेज दी जाती है.