CBSE ने प्रैक्टिकल का फार्मेट बदला, अब स्कूलों में नहीं मार्क्ड सेंटर पर होगी एग्जाम

धनबाद: Central Board of Secondary Education(सीबीएसई) ने 12 वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम का फॉर्मेट बदल दिया है. सीबीएसई बोर्ड की ओर से अब मार्क्ड एग्जाम सेंटर पर ही 12 वीं क्लास का प्रैक्टिकल होगा. अभी तक स्‍कूल अपने लेवल से ही प्रैकिट्कल एग्जाम लेते रहे हैं. सीबीएसई ने एग्जाम में ट्रांसपरेंसी बनाये रखने के लिए यह निर्णय लिया है. सीबीएसई एग्जाम रिजल्ट और स्‍कूलों में बेटर लर्निंग इनवायरमेंट बनाने के लिए ठोस पहल कर रहा है. सीबीएसई का वर्ष 2020में 12 वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल के लास्ट वीक या मई के फस्ट वीक में जारी करने की योजना है. अधिकांश कंपटिटिव एग्जाम व विभिन्‍न एजुकेशनल इंस्टीच्युटों में एडमिशन प्रोसेस अप्रैल से मई तक हो जाती है. रिजल्ट देर से निकलने के कारण स्टूडेंटों को परेशान होना पड़ता है.