नई दिल्ली: CBSE 10 वीं की रिजल्ट में 13 बच्चों ने किया टॉप, 500 में से 499 मार्क्स लाये

  • त्रिवेंद्रम रीजन में 99.85%, चेन्नई रीजन में 99% और अजमेर रीजन में 95.89% रिजल्ट
  • 18 लाख से ज्यादा बच्चों ने 10वीं की दी थी एग्जाम, 38 दिन में सीबीएसई रिजल्ट जारी किये
नई दिल्ली:  सीबीएसई ने सोमवार को 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. 13 बच्चों को 500 में 499 माक्स आयें हैं और सभी 13 टॉपर बने हैं. 24 बच्चे 498 मार्क्स लाकर सेकेंड व 58 बच्चे 497 मार्क्स के साथ थर्ड रैंक लाया है. टॉप 13 बच्चों में से 6 गर्ल्स और सात व्यॉज हैं. सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में इस बार 91.1% स्टूडेंट पास हुए हैं. लड़कों से 2.31% ज्यादा 92.45% लड़कियां सफल रही हैं. सवा दो लाख स्टूडेंट्स के 90% से अधिक और 57,256 स्टूडेंट्स ने 95% से अधिक मार्क्स स्कोर किए हैं. 13 टॉपर्स ने 500 में से 499 मार्क्स लाये हैं उनमें सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, आर्यन झा, इश मदन, मान्या, तरु जैन, भावना एन शिवादास, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन और शिवानी लाठ शामिल हैं. टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम नंबर वन हैं,जहां 99.85% छात्र पास हुए.चेन्नई में 99% और अजमेर में 95.89% छात्रों ने सफलता हासिल की है.