CBI ने Unnao गैंग रेप Victim Accident Case में बीजेपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया

लखनऊ: सीबीआइ ने उन्नाव के माखी गैंगरेप पीड़िता पीड़िता की एक्सीडेंट मामले में बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज कर लिया है.सीबीआइ ने मर्डर, मर्डर के प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है. सीबीआई लखनऊ की ऐंटी करप्शन ब्रांच ने केस दर्ज किया है. अब सीबीआई ही इस मामले की सच्चाई पता लगाएगी कि यह एक हादसा था या साजिश। यूपी गर्वमेंट ने इस हादसा या साजिश को लेकर हो रहे विवाद के बाद मामले की सीबीआइ जांच की सेंट्रल से अनुशंसा की थी. यूपी गर्वमेंट की अनुशंसा पर सेंट्रल ने 24 घंटे के भीतर ही सीबीआइ जांच की नोटिफिकेशन जारी कर दी. सीबीआइ ने मंगलवार से ही मामले कमें कार्रवाई शुरु कर दी थी. सीबीआइ ने बुधवार को लखनउ में दर्ज अपनी एफआइआर में पुलिस द्वारा रायबरेली के गुरुबख्शगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज मर्डर समेत अन्य सेक्शन के केसको आधार बनाया है. रायबरेली के गुरुबख्शगंज पुलिस स्टेशन में बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नेम्ड और 15-20 अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था. रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा की कंपलेन पर सोमवार को यह एफआइआर आइपीसी की सेक्शन 302 (हत्या), 307 (जानलेवा हमला), 506 (जान से मारने की धमकी) व 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) में दर्ज किया था.केस में बांगरमऊ (उन्नाव) से बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर के अलावा उसके भाई मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह तथा अधिवक्ता अवधेश सिंह एक्युज्ड हैं. सीबीआइ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण सीबीआइ मामले में एफआइआर दर्ज करने के बाद एक्सीडेंट मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआइ टीम उन्नाव के माखी गैंगरेप पीड़िता के कार की जांच करने दुर्घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर यूपी एसआइटी के अफसर भी मौजूद थे. सीबीआइ अब मामले में पीड़िता के फैमिली के लोगों का बयान दर्ज करेग रायबरेली जा रही थी पीड़िता उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता रविवार को अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ कार से रायबरेली जिला कारागार में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. रायबरेली में ही बारिश के दौरान लगभग एक बजे दिन में उनकी कार सामने से आ रहे हाइ स्पीड ट्रक से टकरा गयी थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गयी थी. चाची रेप के मामले में सीबीआइ की गवाह थीं. गंभीर रूप से घायल पीड़िता व वकील का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.जहां दोनों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. सीबीआइ अब तक पांच केस दर्ज कर चुकी सीबीआइ माखी गैंगरेप में अब तक पांच केस दर्ज कर चुकी है. इनमें नाबालिग के गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट तथा पीड़िता के पिता को पीटने व झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने के मामले भी शामिल हैं. सीबीआइ इनमें तीन केस में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. गैंगरेप मामले में अभी चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है. सीबीआइ ने आरोपित एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर को पिछले सास 13 को अरेस्ट की थी. एमएलए अभी जेल में बंद हैं. कांग्रेस से की थी राजनीति की शुरुआत कुलदीप सिंह सेंगर ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी. वर्ष 2002 में विधानसभा चुनाव आये, तो कुलदीप सिंह कांग्रेस छोड़कर बीएसपी ज्वाइन कर ली. कुलदीप ने कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी अंतर से हरा दिया. बीएसपी सुप्रीमो ने बाहुबली की छवि बनाने की वजह से 2007 से पहले कुलदीप को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर ने एसपी में शामिल हुए और बांगरमऊ से जीत दर्ज की. इसके बाद वह बीजेपी ज्वाइन कर ली. उन्नाव गैंगरेप में नाम आने के बाद बीजेपी सेंगर को पार्टी से सस्पेंड कर चुकी है. उन्नाव रेप कांड: पीड़ित परिवार की चिट्ठी न मिलने पर CJI रंजन गोगोई ने मांगा जवाब नई दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस को पत्र भेज कर अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत की गई थी. 12 जुलाई को लिखे इस पत्र में दो दिन लगातार 7 और 8 जुलाई को अभियुक्तों की ओर से पीड़ित के घर आकर धमकी दिये जाने और पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव डालने की बात कही गई है. पत्र में दोनों दिन का पूरा घटनाक्रम बयां करते हुए कहा गया है कि अभियुक्तों की ओर से धमकी दी गई कि सुलह कर लो नहीं तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे लगा कर जेल में सड़ा कर मार डालेंगे. उन्नाव रेप कांड में पीड़ित परिवार की तरफ से लिखी गई चिट्ठी न मिलने पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नाराजगी जताई है. सीजेआइ ने रजिस्ट्रार से पूछा है कि 12 जुलाई को लिखी गई चिट्ठी उनके सामने अब तक क्यों पेश नहीं की गई? उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया में चल रही खबरों से इस चिट्ठी के बारे में जानकारी मिली है. रजिस्ट्रार को एक हफ्ते के भीतर जवाब देना है. चीफ जस्टिस कल उन्नाव केस की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है. सीजेआइ ने ने ये बातें तब कहीं, जब एक वकील ने एक केस में उन्नाव मामले का जिक्र किया. CJI ने कहा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि पीड़िता ने हमें पत्र भेजा, मगर हमने उसे अभी तक देखा भी नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि पीड़िता ने अगर पत्र लिखा तो हमे क्यों नहीं मिला. हम इस गंभीर मामले पर रजिस्ट्री से रिपोर्ट चाहते हैं. वे इस मामले में पीड़िता के पत्र पर कल सुनवाई करेंगे. हम प्रयास करेंगे कि पीड़िता के लिए इस विध्वंसकारी माहौल में कुछ बेहतर किया जा सके. कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी गर्वमेंट से गुरुवार तक उन्नाव रेप पीड़ित के एक्सिडेंट पर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. फोरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में बारिश में ट्रक फिसलने से कार से हुई टक्कर का उल्लेख फोरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में उन्नाव रेप पीड़िता के साथ ऐक्सिडेंट बताया गया है. रिपोर्ट की मानें तो बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और सीधे कार में टक्कर लगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील थे, वह स्पीड थी. ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रहा था. तेज बारिश हो रही थी, संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो।.फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि ऐक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है. फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली के स्पोशलिस्ट ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया था. टीम ने डैमेज कार और ट्रक की भी जांच की थी.