धनबाद:सीबीआइ ने भौंरा नॉर्थ कोलियरी के क्लर्क चंदू सिंह को 27 हजार घूस लेते पकड़ा,जेल भेजा

  • रिटायर्ड टंडेल से नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर ले रहे थे घूस
  • पैसे के लिए कर रहे थे परेशान
धनबाद:सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने बीसीसीएल इजे एरिया भौरा नॉर्थ कोलियरी के क्लर्क चंदेश्वर सिंह उर्फ चंदु सिंह को 27 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है.क्लर्क के ऑफिस से कई कागजात भी जब्त की गयी है.सीबीआइ घूसखोर क्लर्क को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दी है. क्या है मामला बोकारो जिला के चंदनकियारी मोहाल निवासी शक्ति डोम भौंरा नॉर्थ कोलियरी से टंडेल पोस्ट से रिटायर्ड हुआ है.कंपनी के नियमानुसार रिटायरमेंट के बाद ऑफिस में नो ड्यूज सर्टिफिकेट जमा करने पर ग्रेच्यूटी, लीव आदि मद की राशि पेमेंट की प्रोसेस शुरु होती है.शक्ति डोम को नो ड्यूज सर्टिफिकेट देने के एवज में चंदू सिंह घूस में मांगे. क्लर्क ने 27 हाजर रुपये घूस मिलने के बाद ही सर्टिफिकेट देने की बात कही.पैसे नही देने पर क्लर्क शक्ति को नो डियूज सर्टिफिकेट नहीं दे रहा था.शक्ति ने क्लर्क द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन सीबीआइ एसीबी धनबाद में की.सीबीआइ एसपी ने कंपलेन की जांच की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर अभय कुमार को दी.इंस्पेक्टर की जांच में क्लर्क द्वारा घूस मांगने के आरोप की पुष्टि हुई.सीबीआइ ने क्लर्क के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की.इंस्पेक्टर राहुल प्रियदर्शी को केस का आइओ बनाया गया.सीबीआइ टीम बुधवार को भौरा नॉर्थ कोलियरी में क्लर्क चंदू सिंह को रिटायर्ड टंडेल शक्ति डोम से 27 हजार रुपये घूस लेते दबोची.सीबीआइ चंदू की ऑफिस सर्च कर कई कागजात जब्त की.