नई दिल्ली:18 स्टेट के 51 एसेंबली और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट घोषित

  • सतारा में एनसीपी व समस्तीपुर में एलजेपी जीती
  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को झटका
दिल्ली:18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों व दो लोकसभा सीटों के उपचुनाव के रिजल्ट भी घोषित कर दिये गये हैं. पूर्व में इन सीटों में से लगभग 30 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगियों व 12 सीटें कांग्रेस और बाकी अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं. विधानसभा की सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. यूपी की सात सीटों पर बीजेपी, एक पर अपना दल और तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई है. गुजरात में छह, बिहार में पांच, असम में चार, हिमाचल प्रदेश में दो और तमिलनाडु में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था.समस्तीपुर लोकसभा सीट रामविलास पासवान की एलजेपी और सतारा लोकसभा सीट शरद पवार की पार्टी एनसीपी के पास थीं. समस्तीपुर में एलजेपी और सतारा में एनसीपी की जीत हुई है. यूपी में बीजेपी को घाटा, एसपी को फायदा यूपी उपचुनाव में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ है. पहली बार उपचुवनाव में उतरी बीएसपी को अपनी परंपरागत सीट जलालपुर भी हार गयी है. एसपी को दो सीटों का फायदा हुआ और वह रामपुर के साथ-साथ जैदपुर और जलालपुर विधानसभा सीट जीती है. कांग्रेस ने कुछ सीटों पर अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन वह सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी. राजस्थान में दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर के लिए उपचुनाव हुए थे. मंडावा सीट पर कांग्रेस की रीता चौधरी और खींवसर सीट पर बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जीत मिली है. सिक्किम के सीएम भी जीते चुनाव सिक्किम में तीन सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे, सीएम प्रेम सिंह तमांग (पोकलोक कामरांग विधानसभा) भी मैदान में थे. सीएम ने एसडीएफ कैंडिडेट मोसेज राय को 8,953 वोटों से हराया. तीन सीटों में से दो बीजेपी को मिली है.सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के पास अब सिर्फ एक एमएलए बच गया है. गुजरात में अल्पेश ठकोर हारे गुजरात में बनासकांठा जिले के थराड में, पाटन के राधनपुर, मेहसाणा में खेरालु, अरवल्ली के बयाड में, अहमदाबाद के अमराइवाड़ी और महिसागर की लुनावाड़ा सीट पर उपचुनाव हुआ था. अल्पेश बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे. गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में अल्पेश और धवल सिंह ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.बीजेपी ने राधनपुर से एक्स कांग्रेस लीडर अल्पेश ठाकोर को चुनाव मैदान में उतारा था. अल्पेश ठाकुर चुनाव हार गए हैं. अल्पेश के साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए धवल सिंह जाला भी बयाड सीट से चुनाव हार गये हैं. पंजाब में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर अकाली दल को जीत हासिल हुई है. एमपी व छत्तीसगढ में कांग्रेस जीती अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट पर निर्दलीय कैडिडेट चकत अबो, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट सीट पर कांग्रेस के राजमण वेनजाम, तेलंगाना में हुजुरनगर सीट पर टीआरएस कैंडिडेट सैदी रेड्डी, मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और मेघालय की शेल्ला सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट के बालाजीद कूपर को जीत मिली है. बिहार में एनडीए को करारा झटका, ओवैसी पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री बिहार में लोकसभा सीट समस्तीपुर के उपचुनाव में एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज ने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को एक लाख वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है. प्रिंस के पिता रामचंद्र पासावन के निधन के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. बिहार विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर सीट पर चुनाव हुआ था.एनडीए को विधानसभा उप चुनाव में करारा झटका लगा है. इसमें सबसे बड़ा लॉस एनडीए में शामिल जदयू को हुआ. जदयू ने कांटे की टक्कर में किसी तरह नाथनगर की सीट बचने में कामयाब रहा. विघानसभा की पांच में से दो पर आरजेडी, एक पर जेडीयू, एक पर एआईएमआईएम और एक पर निर्दलीय कैंडिडेट को जीत मिली है. दरौंदा: 27 हजार वोटों से निर्दलीय व्यास सिंह जीते सिवान के दारौंदा विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू कैडिडेट अजय सिंह को 27 हजार 279 वोटों से हराकर कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह जीत गये हैं. व्यास बीजेपी के लीडर हैं और बागी बनकर निर्दलीय मैदान में उतर गये थे. वीवीपैट पर्चियों के मिलान को लेकर शाम में अंतिम परिणाम की घोषणा की गईकर्णजीत सिंह को 51223 वोट मिले, जबकि जदयू के अजय सिंह को 23944 वोट आये. राजद प्रत्याशी उमेश सिंह 20911 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह के सीवान से एमपी बन जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. किशनगंज से ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम की एंट्री बिहार में किश्नगंज के रास्ते बिहार में आवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने एंट्री मारी .। एआइएमआइएम कैंडिडेट कमरूल होदा ने की किशनगंज से बीजेपी कैंडिडेट स्वीटी सिंह को 10,211 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस कैडिडेट व एमपी डा जावेद की मां सईदा बानु 25285 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. स्वीटी सिंह को 60258 तो कमरूल होदा को 70469 वोट मिले. आरजेडी ने बेलहर सीट जेडीयू से छीनी आरजेडी ने बांका के बेलहर विधानसभा जेडीयू से छीन ली है. बेलहर सीट तीन टर्म से जेडीयू के कब्जे में थी.महागठबंधन के तहत 2015 के चुनाव में भी बेलहर सीट जेडीयू के खाते में गयी थी और गिरिधारी यादव विधायक बने थे. गिरिधारी यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी बन गये. इसके बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में यहां से गिरिधारी यादव के भाई लालधारी यादव को जेडीयू से टिकट मिला था.आरजेडी के रामदेव यादव ने लालधारी को 19236 मतों से हराया. यहां तीसरा स्थान नोटा को मिला. लगभग सात हजार वोट नोटा में पड़े हैं. नाथनगर में जेडीयू की लाज बची,लक्ष्मीकांत मंडल जीते नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू कैडिडेट लक्ष्मीकांत मंडल ने राजद के राबिया खातून को 4963 वोटों से हराया.इस सीट पर जदयू व राजद के बीच कांटे की टक्कर हुई. काउंटिंग में कभी जदयू आगे हो जाता था तो कभी राजद. नाथनगर सीट से लक्षीमाकांत की जीत ने बिहार में उपचुनाव में जेडीयू की लाज बचा दी. बताया जाता है कि इस सीट पर अगर महागठबंधनके ही हम की ओर से कैडिडेट नहीं होता और महागठबंधन में एकता रहती तो यहां से भी जदयू को हार का सामना करना पड़ता. महागठबंधन में फूट के बाद भी सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी जीता सिमरी बखितयारपुर में महागठबंधन में मतभेद रहने के बाद भी आरजेडी ने जेडीयू से यह सीट छीन ली. आरजेडी के जफल आलम ने जेडीयू के डॉ अरुण कुमार 15 हजार 508 वोटों से पराजित किया. वीआईपी पार्टी के दिनेश निषाद यहां तीसरे स्थान पर रहे. निषाद को 25235 वोट आये. राजद के जफर आलम को 71435 मत व जेडीयू के डॉ. अरूण कुमार को 55927 वोट मिले. लोकसभा की समस्तीपुर सीट से रामचंद पासवान के बेटे प्रिंस की जीत [caption id="attachment_40589" align="alignnone" width="300"] जीत का सर्टिफिकेट लेते प्रिंस.[/caption] समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर एनडीए ने फिर से कब्जा जमा लिया. एलजेपी कैंडिडेट प्रिंस राज ने अपने पिता की सीट पर कब्जा बरकरार रखा. प्रिंस ने कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. अशोक कुमार को 102090 वोटों से हराया. प्रिंस राज को 390276 तो डॉ. अशोक को 288186 वोट मिले. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने प्रिंस को जीत का सर्टिफिकेट दिया. मौके पर एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिरग पासवान भी मौजूद थे. तमिलनाडु में दो, केरल में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के विक्रवांदी और तिरुनेलवेल्ली जिले के नांगुनेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. दोनों ही सीटों पर एआईएडीएमके ने जीत हासिल की है. केरल में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. इसमें से दो सीटों पर कांग्रेस, दो पर सीपीएम और एक पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को जीत हासिल हुई है.