धनबाद: Non Stop Bus ने धैया में बाइक सवार पति, पत्नी और बच्चे को कुचला,इलाज के दौरान महिला की मौत, हॉस्पीटल में तोड़फोड़, रोड जाम

  • पैसे के का्रण जलान हॉस्पीटल में देर से शुरु हुई इलाज
  • बरवाअड्डा से बेटी की शादी की बात कर घर लौट रहा था सफाईकर्मी
धनबाद:धनबाद से हजारीबाग जा रही नन स्टॉप'पमी बस'ने रविवार को धनबाद-बरवाअड्डा रोड पर प्रभातम मॉल के पास एक बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया.बइक सवार पांडरपाला निवासी बिंदा राम(50)अपनी पत्नी पार्वती देवी(40) और आठ वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. बाइक में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर बस रोकने के बजाय स्पीड कर भगाने लगा.लोगों में इससे आक्रोश भड़क गया.लोगों ने बस का पीछा कर बरवाअड्डा के पास पकड़ा. गुस्सा लोगों ने बस में तोड़फोड़ की.मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को शांत करायी. पांडरपाला काली मंदिर निवासी सफाईकर्मी वृंदा राम अपनी पत्नी पार्वती देवी व पुत्र आकाश कुमार के साथ बेटी की शादी की बात करके बाइक से बरवाअड्डा से घर लौट रहे थे.धैया चनचनी कॉलोनी के समीप पम्मी बस ने बाइक में धक्का मार दिया.बाइक सवार तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये. लोकल लोगों ने तीनों को इलाज के लिए जालान हॉस्पीटल पहुंचाया.इलाज के दौरान पार्वती देवी की मौत हो गयी. बिंदाराम व उसके बेटे आकाश कुमार को पीएमसीएच भेज दिया गया.परिजनों ने पार्वती देवी की मौत के बाद जालान हॉस्पीटल में जमकर तोड़फोड़ की.आरोप था कि पैसा नहीं मिलने के कारण हॉस्पीटल में इलाज शुरू ही नहीं किया गया. मौके पर पहुंचे धनबद इंस्पेक्टर नवीन राय ने लोगों को समझाने की कोशिश की.पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकना कंट्रोल करने की कोशिश.पुलिस से लोगों की बकझक होने लगी. हॉस्पीटल में तोड़फोड़ करने के बाद लोगों ने पार्वती देवी की बॉडी रखकर रोड सड़क जाम कर दी. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर हंगामा किया.धनबाद इंस्पेक्टर नवीन राय ने तत्काल अपनी ओर पांच हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये.बस मालिक से संपर्क कर घायलों का इलाज करवाने के लिए कहा गया.इसके बाद लोग नरम पड़े.