नई दिल्ली:महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के घर जुटी बॉलीवुड हस्तियां, गांधी के विचारों पर चर्चा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के विभिन्न तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए शनिवार को अपने निवास पर बॉलीवुड के कलाकारों और निर्माताओं से मुलाकात की. इस दौरानमहात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के विभिन्न तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ. बॉलीवुड के कलाकारों और निर्माताओं में आमिर खान, शाहरुख खान, सोनम कपूर, कंगना रनौट, निर्देशक राजकुमार हिरानी, राजकुमार संतोषी, अश्विनी अय्यर तिवारी, नीतेश तिवारी, अनुराग कश्यप, निर्माता एकता कपूर, बोनी कपूर और जयंतीलाल गढ़ा शामिल थे. रचनात्मकता की ताकत बहुत गहरी: पीएम पीएम ने बॉलीवुड से आग्रह किया कि वे महात्मा गांधी और गांधीवाद को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों का निर्माण करें. पीएम ने कहा कि जब गांधी के आदर्शो को लोकप्रिय करने की बात आती है तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग बहुत अच्छा काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की ताकत बहुत गहरी है और रचनात्मकता की इस भावना को देश के लिए इस्तेमाल करना जरूरी है. पीएम ने कहा कि गांधीके विचार सादगी के पर्याय व व्यापक हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात का खासतौर पर उल्लेख किया कि फिल्म उद्योग के लोग बहुत सारे सुझावों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छा काम करते हैं, लेकिन संभवत: उसके वैश्विक प्रभाव के बारे में नहीं जानते. पीएम ने कहा कि आपका काम दुनिया के हर कोने तक पहुंचा है. सरकार की ओर से मुझे हर तरह से मदद करने में खुशी होगी ताकि आपके रचनात्मक कामों का अधिकतम प्रभाव हो. फिल्मी सितारों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और दांडी संग्रहालय देखने की अपील पीएम ने मौजूद लोगों से दांडी संग्रहालय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने की अपील करते हुए उनसे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया.पीएम ने कहा कि तमिलनाडु के मामल्लपुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी अनौपचारिक बातचीत के बाद वहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के हवाले से उन्होंने कहा कि उस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं. आमिर और शाहरुख खान ने दिये विचार मौके पर एक्टर आमिर खान ने कहा कि रचनात्मक लोग होने के नाते हम काफी कुछ कर सकते हैं और मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करता हूं कि हम और ज्यादा काम करेंगे. आमिर ने कहा कि बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं. क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे.शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और दुनिया को गांधी से दोबारा परिचय कराने की जरूरत है. डायरेक्टर आनंद एल. राय ने ने कहा कि मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधियों के रूप में पहचाने जाने की आदत है. लेकिन आपने गांधी जी के आदर्शो को लोकप्रिय बनाने के काम में हमें शामिल करके जिम्मेदारी की भावना भी जोड़ दी है. पीएमओ ने फिल्मी शख्सियतों के विचार साझा करते हुए कई वीडियो ट्विटर पर साझा किए हैं. आमिर खान और शाहरुख खान का एक विडियो भी पीएमओ ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों ऐक्टर पीएम मोदी की पहल की सराहना कर रहे हैं. एकता कपूर और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विडियो के जरिए पीएम मोदी की पहल की तारीफ की है. कंगना रनौत ने कहा कि वह ऐसे पहले पीएम हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से महत्व दिया है.