बोकारो: एसीबी ने होमगार्ड के कंपनी कमांडर एवं जवान को 2500 रुपये घूस लेते दबोचा

  • जनवरी से जुलाई तक धनबाद डिवीजन एसीबी का यह इस वर्ष का 9 वां ट्रैप
धनबाद: एसीबी धनबाद डिवीजन की टीम ने होमगार्ड बोकारो के कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो (गंव हरिण, सोनाहातू,रांची) एवं कांस्टेबल सियाराम सिंह (कोनी, चौवरी, भोजपुर) को 2500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोची है. जनवरी से लेकर अभी तक एसबी का यह नौंवा ट्रैप है. दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. बोकारो होमगार्ड का जवान ध्रुव कुमार सिंह ने एसीबी में कंपनी कमांडर के खिलाफ घूस मांगने की कंपलेन की थी. एसीबी एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने डीएसपी के लीडरशीप में टीम भेजकर मामले की जांच करायी. जांच में आरोप सही पाये जाने कंपान कमांडर केखिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी. एसीबी टीम ने आरोपी व उसके सहयोगी को घूस लेते ट्रैप कर लिया. होमगार्ड में पांच माह व कांस्टेबलों की ड्यूटी बदली जाती है. होमगार्ड ध्रुव कुमार सिंह जनवरी से टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर 2 में डिपुट थे. ध्रुव ने चार माह पूरे होने के बाद कंपनी कमांडर नीलकंठ से मिलकर नया कमान जारी करने का अनुरोध किया. कंपनी कमांडर ने ध्रुव को कहा कि नये कमांडेंट आने के बाद से नया कमान लेने के लिए 2500 रुपये देने पड़ते है. ध्रुव कुमार सिंह ने रिश्वत देने से इंकार किया तो दो जुलाई को उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया. ध्रुव कुमार सिंह ने एसीबी में कंपलेन कर कहा कि कमांडेंट शराब के नशे में रहते हैं. जवानों को गाली-गलौज करते हैं. एसीबी ने बुधवार को कंपनी कमांडर और होमगार्ड को ढाई हजार रुपये घुस लेते पकड़ लिया गया. .