बिहार:मोतिहारी में मिड डे मील बनाने वाले NGO का बॉयलर फटा, चार मजदूरों की मौत, कई जख्मी

पटना: मोतिहारी जिले के सुगौली बगरा गांव के समीप एनएच पर एमडीएम बनाने वाले एनजीओ का बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गयी. विस्फोट कितना जोरदार था कि क्षत विक्षत शवों के अंग करीब दो सौ मीटर दूर तक जा गिरे. विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है.घटना की सूचना मिलते ही एक्स मिनिस्टर रामचंद्र साहनी. पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की. तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करायी गयी. मौके पर मृत मजदूरों के शव क्षत-विक्षत पाये गये हैं. सुगौली ब्लॉक के बंगरा गुमटी के समीप शनिवार की सुबह सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मध्यान भोजन की सप्लाई करनेवाले एनजीओ के रसोईघर का बॉयलर फट गया. सभी मजदूर स्कूलों में एमडीएम के लिए भोजन पका रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.इस विस्फोट में पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. धमाका इतना जोरदार था कि मकान के परखच्चे उड़ गये. धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग सहम गये.गंभीर रूप से जख्मी मजदूर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मुदाचक निवासी विजय राय को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.