नई दिल्ली: Exit Poll में Haryana-Maharashtra में बीजेपी की फिर से शानदार वापसी, टू-थर्ड सीटें मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली: Assembly Election Exit Poll में बीजेपी महाराष्ट्र व हरियाणा में शानदार तरीके से वापसी कर रही है. दोनों स्टेट में बीजेपी को टू-थर्ड सीटें मिलने की संभवाना जतायी गयी है. एबीपी और सी वोटर के सर्वे के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को 72 सीटें मिल रही है. सर्वे के अनुसर कांग्रेस को राज्य में सिर्फ 8 सीटें और इनेलो समेत बाकी दलों को महज 10 सीटें ही मिलने की संभावना है. न्यूज 24 के सर्वे में बीजेपी को को हरियाणा में 71 सीटें , कांग्रेस को 11 और अन्य दलों को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10 और अन्य दलों को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. आज तक के सर्वे में बीजेपी को 63, कांग्रेस को 16 और अन्य दलों को 11 सीटें दी गयी है.रिपब्लिक चैनल ने बीजेपी को 52 से 63, कांग्रेस को 15 से 19 और अन्य दलों को 12 से 19 सीटें मिलने की संभावना बताया है. एबीपी और सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को 72, कांग्रेस को 8 और अन्य दलों को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज 24 के सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना को 181, कांग्रेस और एनसीपी को 69 और अन्य दलों को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी और शिवसेना को 230, कांग्रेस और एनसीपी को 48 और अन्य दलों को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. आज तक केसर्वे में बीजेपी-शिवसेना को 166-194 तक, कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 और अन्य दलों को 22 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक चैनल ने अपने सर्वे में बीजेपी-शिवसेना को 216-230 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 44 से 65 तक सीटें और अन्य दलों को 8 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. एबीपी और सी वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी-शिवसेना को 204, कांग्रेस-एनसीपी को 69 और अन्य दलों को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज 18 और आईपीएसओएस के सर्वे के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 75 सीटें व कांग्रेस को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.न्यूज 18 और आईपीएसओएस के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना को 243 सीटें मिल सकती हैं.कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर सिमट सकता है.उत्तर महाराष्ट्र से लेकर मराठवाड़ा में भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन बेहतर स्थिति में दिख रहा है.उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण-ठाणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र के लगभग सभी क्षेत्रों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन बढ़त बढ़ाता दिख रहा है.बीजेपी- शिवसेना को 45 परसेंट वोट व कांग्रेस गठबंधन को 35 परसेंट वोट मिलने के अनुमान हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपीऔर कांग्रेस गठबंधनों से अलग लड़ रहे अन्य छोटे दलों को 22 से 34 सीटें मिल सकती हैं. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें, ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो को 19 सीटें और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं. महाराष्ट्र में वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, उसे 122 सीटें मिली थीं. चुनाव में शिवसेना को 63 सीटें, कांग्रेस को 42 सीटें और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं.