झारखंड: BJP वर्किंग प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव 65+ का दिया टारगेट, झारखंड में 25 लाख नये मेंबर बनाये जायेंगे

रांची: बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद अब झारखंड में नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई. वर्किंग प्रेसिडेंट जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को रांची पहुंचे. नड्डा ने रांची में बीजेपी के सीनीयर लीडरों की बैठक में विधानसभा चुनाव में 65+ सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. नड्डा ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से 25 लाख नये सदस्यों को जोड़ने को भी कहा है. झारखंड के दो दिन के दौरे पर रांची पहुंचे जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक की. नड्डा ने नेताओं से कहा कि पार्टी की लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है. उन्होंने बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह के लेवल से झारखंड के लिए बूथ स्तर पर तय किये गये टास्क पर आगे बढऩे की नसीहत भी दी. नई दिल्ली से रांची पहुंचे नड्डा का एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. नड्डा बीजेपी ऑफिस नई दिल्ली में नौ जून को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किये गये कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही इसका लगातार फॉलोअप का सुझाव दिया. झारखंड बीजेपी की कोर कमेटी ने पहले से तय टास्क पर अपनी रिपोर्ट पेश की. नड्डा इस रिपोर्ट से संतुष्ट दिखे. नड्डा ने कहा कि इसी के अनुरूप कार्य को बूथ स्तर तक आगे बढ़ायें. बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तर पर 23 तरह के टास्क लोकसभा चुनाव से पूर्व सौंपे थे. कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन सभी का अनुपालन विधानसभा चुनाव में भी करने को कहा है. कार्यकारी अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा ने 25 लाख नये सदस्य बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, उसे हर हाल में हासिल करना है. प्रदेश के शीर्ष नेता इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिलों में प्रवास करने को कहा गया है. बीजेपी की शीर्ष टीम से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी विस्तारक के रूप में सात दिनों तक प्रवास करें. बीजेपी के प्रत्येक पदाधिकारियों को पांच-पांच बूथों की जवाबदेही भी सौंपी गयी है. लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीटें एनडीए गठबंधन ने हासिल की थीं, बीजेपी का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा हुआ है, जबकि विपक्ष का मनोबल गिरा हुआ है. कोर कमेटी की बैठक में सीएम रघुवर दास, सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सह प्रभारी राम विचार नेताम, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व एमपी जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, नीलकंठ सिंह मुंडा, रवींद्र राय, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, दीपक प्रकाश व अनंत ओझा उपस्थित थे. सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचायें: नड्डा बीजेपी के वर्किंग प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक में कहा कि आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आप भाजपा के कार्यकर्ता हैं. एक ऐसी पार्टी के सदस्य हैं, जो लगातार सफलता हासिल कर रही है. विपक्ष विशेषकर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रमित है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है.अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपने दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. अब सब बीजेपी की विचारधारा को स्वीकारने लगे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, आदिवासी व अनुसूचित जाति हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. मोदी जी गरीबों के लिए केंद्र में और सीएम रघुवर दास राज्य में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें. नड्डा ने झारखंड गर्वमेंट के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने हर पहलू पर सफलता हासिल की है. भाजपा कार्यकर्ताओं को इस पर गर्व होना चाहिए. पार्टी को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने के लिए मेहनत करें. सदस्यता अभियान को आगे बढ़ायें. उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड में बीजेपी सदस्यता अभियान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी. नड्डा ने आंकड़ों का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को जीत का गणित समझाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पूरे देश में हमारे 2.5 करोड़ मेंबर थे. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 18 करोड़ वोट मिले. वर्ष 2019 में सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से अधिक थी और हमें चुनाव में 22 करोड़ वोट मिले. ये आंकड़े हमारी ताकत हैं. बीजेपी में हर व्यक्ति लीडर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि बूथ पर जायें, जहां कमजोर हैं, उस बूथ पर फोकस करें. 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक करोड़ वोट चाहिए:सीएम सीएम रघुवर दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें एक करोड़ वोट प्राप्त करने होंगे. सीएम ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में इस लक्ष्य के साथ ही सदस्यता अभियान पर भी जोर दिया. सीएम ने कहा कि 25 लाख सदस्यता के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. राज्य की जनता को भाजपा से जुडऩे की उत्सुकता है. हमें अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ घर-घर पहुंचने की आवश्यकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हमें अथक परिश्रम से बड़ी जीत मिली है. हमें इस उत्साह को जन-जन से जोडऩा है. सदस्यता अभियान के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है. बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने किया. बैठक में हेमलाल मुर्मू, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रणव वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, सुबोध सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, नवीन जायसवाल, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश शुक्ला, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, मिसफिका हसन, अनिल सिन्हा, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे.