झारखंड:बीजेपी ने 15 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की,निरसा से अर्पणा व धनवार से लक्षमण सिंह को टिकट

रांची:बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 15 कैंडिडेटों की थर्ड लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, मिनिस्टर नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर कुमार बाउरी समेत पार्टी के छह एमएलए का नाम है. बीजेपी ने अब तक 81 में 68 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने हुसैनाबाद से निर्दलीय कैंडिडेट बिनोद सिंह को समर्थन का एलान किया है.कुल 81 सीटों में से अब 12 मात्र सीटों के लिए बीजेपी कैंडिडेट की घोषणा बांकी है. बीजेपी के थर्ड लिस्ट में भी मिनिस्टर सरयू राय का नाम नहीं है. बीजेपी ने मांडर से एमएलए गंगोत्री कुजूर का टिकट काट देव कुमार धान को कैंडिडेट बनाया है.अशलील वीडीओ वायरल होने से विवाद में घिरे बिरंची नारायण को फिर से बोकारो से कैंडिडेट बनया गया है. निरसा से पिछली बार मासस कैंडिडेट अरुप चटर्जी से मात्र एक हजार वेटों से हारने वाले गणेश मिश्र का टिकट काट एक्स मिनिस्टर अर्पणा सेनगुप्ता को उतारा गया है. आंतरिक रिपोर्ट व जातीय समीकरण के आधार पर गणेश मिश्रा का टिकट कटा है. राजधनवार से एक्स आइजी लक्षमण प्रसाद सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. श्री सिंह पिछली बार चुनाव हार गये थे. चुनाव हारने के बाद भी वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र कैडिडेट पोड़ैयाहाट गजाधर सिंह बरकट्ठा जानकी यादव धनवार लक्ष्मण प्रसाद सिंह गांडेय जय प्रकाश वर्मा बोकारो बिरंची नारायण चंदनक्यारी अमर कुमार बाउरी निरसा अपर्णा सेनगुप्ता सरायकेला गणेश महाली चाईबासा जेबी तुबिद मझगांव भूषण पाट पिंगुवा खरसावां जवाहर वानरा खूंटी नीलकंठ सिंह मुंडा मांडर देव कुमार धान सिसई दिनेश उरांव कोलेबिरा सुजन मुंडा