धनबाद:जेल में बंद बीजेपी एमएलए संजीव सिंह को खतरा,अनहोनी की आशंका,कहा -धमका रहे हैं एआईजी

  • एमएलए के एडवोकेट ने कोर्ट में की कंपलेन
  • कोर्ट ने जेल से रिपोर्ट मांगी
धनबाद:धनबाद जेल में बंद एमएलए संजीव सिंह को अनहोनी व अपनी जान का खतरा है. संजीव ने कोर्ट में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.आवेदन में आरोप लगाया है कि चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जेल एआईजी तुषार रंजन गुप्ता व हजारीबाग के जेल सुपरिटेंडट हमीद अख्तर ने प्रताड़ित किया. दोनों अफसरों ने बाहरी लोगों को पुलिस वर्दी पहनाकर साथ लेकर जेल आकर उनकी सेल में घुसे.डीसी व जेल सुपरिटेंडेट की अनुपस्थिति में गंभीर परीणाम भुगतने की धमकी दी. प्रताड़ित कर संवैधानिक अधिकार का हनन किया.एमएलए संजीव सिंह के अधिवक्ता मो जावेद की दलील सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे ने जेल सुपरिटेंडट से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है. एमएलए के एडवोकेट की ओर से कोर्ट को बताया गया कि एमएलए संजीव सिंह द्वारा जेल से चुनाव लड़ने की अनुमति कोर्ट से मांगने के बाद उन्हें जेल परिसर के अंदर प्रताड़ित किया जा रहा है. एमएलए आठ नवंबर की रात 11-12 बजे के बीच वह अपने सेल में दवा खाकर सोये हुए थे, पुलिस की वर्दी में कुछ लोग सेल में घुस गये और सामानों को तितर-बितर करने लगे.उन्हें जबरन जगाया गया. वे लोग उनसे नीरज सिंह मर्डर केस के बारे में पूछताछ करने लगे.उन्होंने उन लोगों से उनका परिचय पूछा तब एक ने अपने आप को तुषार रंजन गुप्ता एआइजी (जेल), रांची व दूसरे ने अपने को हमीद अख्तर, जेल सपुरिटेंडट हजारीबाग बताया. अधिवक्ता ने कहा है कि एमएलए खुद को बीमार होने की बात कहकर पूछे जा रहे सवालों का जबाब देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों ने उन्हें बैठने की अनुमति नहीं दी. इस दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट व जेलर को सेल से बाहर रखा गया. एआइजी (जेल) के साथ कई लोग पुलिस ड्रेस में थे.इन लोगों ने एमएलए संजीव सिंह के साथ बदसलूकी की. कोर्टसे एआइजी (जेल) रांची समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई करने का आग्रह किया है.