बिहार:सुपौल में जुड़वां बेटियों के जन्‍म पर शौहर ने सउदी अरब से फोन पर दिया तीन तलाक, बीवी ने एफआइआर दर्ज करायी

  • बच्चों को गोद में लेकर पुलिस स्टेशन कपंलेन करने पहुंची महिला
  • पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर
  • ससुर गिरफ्तार,अन्य आरोपी फरार
सुपौल: बिहार के सुपौल निवासी हाफिज इकरामुल हक ने जुड़वां बेटियों के जन्म लेने पर अपनी बीवी फरजाना खातून को सउदी अरब से ही फोन पर 'तीन तलाक' दे दिया. फरजाना ने 'तीन तलाक कानून' के तहत पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है.पुलिस केस दर्ज कर फरजाना के ससुर नुरूल होदा को गिरफ्तार कर लिया है.फरजाना अपनी बेटियों को गोद में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी.फरजाना खातून ने दो साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था. पिछले माह उसे फिर जुड़वां बेटियां जन्म दी है. मैके से एक लाख रुपये नहीं दिए तो करने लगे प्रताड़ित फरजाना खातून का मायका सुपौल सदर पुलिस स्टेशन एरिया के महेशपुर में है. वर्ष 2013 की अगस्त में उसकी शादी बसबिट्टी गांव के हाफिज इकरामुल हक से हुई थी. शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो सास-ससुर ने मां-बाप से एक लाख रूपये मांग कर लाने का दबाव बनाया.कहा कि इस पैसे से उसका शौहर सउदी अरब जायेगा.फरजाना के अनुसार जब उसने इस दबाव को नहीं माना, तब ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. फरजाना का कहना है कि वर्ष 2017 की अगस्त में उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी की जन्म के बाद शौहर सहित ससुराल के अन्य लोग और उसे अधिक प्रताड़ित करने लगे. एक बार रमजान के समय तो उसे मारपीट कर घर से भी बाहर कर दिया गया था.फरजाना बीते 20 जुलाई को सदर अस्पताल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया तो सास कहने लगी कि मां-बाप से दो लाख रूपये मांग कर लाओ और दोनों के नाम से फिक्स कर दो. फोन पर ही दे दिया तीन तलाक फरजाना ने बताया कि सास ने अपने बेटे को सउदी अरब फोन की और कहा कि अपनी बीबी को तलाक दो, तुम्हारी दूसरी शादी करा देंगे.शौहर ने अपनाी मां से फोन का स्पीकर ऑन करने के लिए कहा और मुझे बुलाया. शौहर ने फोन पर ही 'तलाक, तलाक, तलाक' कहते हुए कहा कि तुम्हें जहां जाना है, जाओ.फरजाना ने कहा कि इसके बाद उसने तीन तलाक के नए कानून का सहारा लेना ही उचित समझा.