बिहार:2020 विधानसा चुनाव में 200 प्लस सीटें जीतेंगे,NDA में नहीं है कोई गड़बड़:सीएम नीतीश

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग एनडीए (जेडीयू और उसकी गठबंधन सहयोगी बीजेपी) के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं,उनका बुरा हाल होनेवाला है.वे लोग 2010 का विधानसभा चुनाव याद करने की कोशिश करें. आशंका जतायी गयी थी कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा,लेकिन हम 243 सीटों में से 206 सीट पर जीत गये थे.आश्वस्त रहें कि हमें अगले साल 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.उन्होंने पार्टी के सदस्यों से जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की सलाह दी और कहा कि ईमानदारी से अपना काम करें और पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास करें.कौन क्या कहता है?इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.नीतीश शुक्रवार को पटना रवींद्र भवन में जेडीयू राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. एनडीए गठबंधन में दरार की खबरों के बीच नीतीश कुमार के बयान से स्पष्ट है कि अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू -बीजेपी के साथ मिलकर ही मैदान में उतरेगा सीएम ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक है.उन्होंने कहा, ऐसे बहुत लोग हैं,जो यह सोचते हैं कि हमारे गठबंधन में घचपच (कुछ गड़बड़ी) है.ऐसा नहीं है.और जो गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं,उनका बुरा हाल होनेवाला है.ऐसी बयानबाजी करने वालों को चुनाव के बाद पता चलेगा और आप लोग भी देख लीजियेगा.नीतीश ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन किस विचार के हैं,ये हमें सब अच्छी तरह मालूम है.सुबह आपकी आंख खुलती नहीं कि कुछ बेवजह की खबरें चलने लगती हैं.मेरे खिलाफ जो बयान दे रहे हैं वो देते रहे,मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. हमारा काम बिहार के लोगों का सेवा करना है और बिहार के लोगों को मेरे काम से खुशी मिलती है,हमें और कुछ नहीं चाहिए.कुछ लोग केवल वाहवाही के लिए काम करते हैं,करते रहें.नीतीश बिहार बीजेपी के अंदर नेताओं के एक गुट द्वारा उनके नेतृत्व पर हाल में हुई बयानबाजी से दुखी दिखे. बिना किसी का नाम लिये उन्होंने कहा कि कोई अनाप-शनाप बोल रहा है,तो बोलने दीजिए,नोटिस मत लीजिए.अपनी पार्टी प्रवक्ताओं से कहा कि आप लोग भी प्रतिक्रिया देने से बचें. सीएम ने कहा कि वह निरंतर 25 वर्षों से काम कर रहे हैं. मन में कभी भी किसी तरह का भ्रम नहीं रहा.मेरे खिलाफ बोलकर प्रचार पाने के चक्कर में एक नेता कहते हैं कि मैं ऐसा करूं तो ऐसा हो जायेगा, हीं उसी दल के दूसरे नेता कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं.आधारहीन बात पर चर्चा होती रहती है.अगर मेरे पक्ष में कोई बोल देगा तो अपने ही दल के लोग उसे टारगेट पर ले लेंगे. पर चिंता मत करें आने वाले विधानसभा चुनाव में दो सौ सीट से बहुत आगे जायेंगे.जिसे जो मर्जी आए बोलता रहे. उन्होंने कहा कि बिहार में जो काम हो रहा है उसका लोगों को अनुभव है. मुझ पर अनाप-शनाप बोलने से कुछ लोगों को खुशी होती है.बिहार की जनता को मेरे काम से खुशी होती है.काम से खुश लोग जुबान नहीं चलाते पर पूरी मजबूती से वोट देते हैं.महिलाओं,अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा और महादलितो के लिए जो काम हुआ है वह लोग भूलते नहीं.बिहार में कोई बंटने वाला नहीं है. हमने लोगों की सेवा करके यह मुकाम हासिल किया है.पूरे इत्मीनान व आत्मविश्वास से हमें अपनी बात कहते रहनी चाहिए.उन्होंने अपराध,भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता इन तीन चीजों से कभी समझौता नहीं किया है.उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी चर्चा करते हुए कहा कि जल नहीं तो हरियाली नहीं और इसके बिना जीवन नहीं बचने वाला.दो अक्टूबर से एक-एक पंचायत में इस अभियान के तहत काम आरंभ हो जायेगा.