बिहार: बाहुबली MLA अनंत सिंह पांच दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में बेउर जेल भेजे गये, डिवीजन वार्ड में शिफ्ट

  • विजय कृष्ण व राजबल्लभ के साथ रहेंगे
  • दिन में नहीं खाया जेल का खाना,सिर्फ पानी पी
  • एमएलए की सुविधआ उपबल्ध कराने की मांग
  • कपड़ा व दवा पहुंचायी गयी
पटना : नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाये गये मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में रविवार को बाढ़ कोर्ट में पेश किया. पुलिस को अनंत को सोमवार के दिन दो बजे तक एमएलए को बाढ़ कोर्ट में पेश करनी थी. पुलिस रविवार को ही अनंत को बाढ़ के प्रभारी एसीजेएम पंकज तिवारी की कोर्ट में  पेश की जहां से उन्हें पांच दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस बाढ़ से अनंत को पटना बेउर जेल भेज दी है.अनंत को बेउर भेजे जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रूरल एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि रेगुलर कोर्ट नहीं होने के कारण पूछताछ के लिए एमएलए का को रिमांड के लिए आज आवेदन नहीं किया जा सका.पुलिस सोमवार को एमएलए के रिमांड के लिए प्रयास करेगी. [caption id="attachment_37559" align="alignnone" width="300"] बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान एमएलए अनंत सिंह.[/caption] अनंत को बेउर जेल भेजे जाने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.जेल बाहर भी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.पटना के बेऊर जेल में अनंत ने लंच खाने से इन्कार कर दिया.अनंत सिंह को खाने में 300 ग्राम आटा से बनी चार रोटियां,300 ग्राम चावल,150 ग्राम दाल और हरी सब्जी दी गई थी. अनंत ने जेल का खाना खाने से इंकार कर दिया.अनंत सिंह जेल प्रशासन से एमएलए होने के नाते मिलने वाली स्पेशल प्रिवलेज की मांग की.अनंत सिंह को जेल के डिवीजन वार्ड में रखा गया है. इस वार्ड में अनंत सिंह को एक चौकी,एक बेड,एक कुर्सी,एक टेबल और एक बिछावन दिया गया है. बताया जाता है कि अनंत को एक्स मिनिस्टर विजय कृष्ण व एक्स एमएलए राजबल्लभ यादव के साथ रखा गया है.अनंत ने रात में इन लोगों के साथ ही खाना खाया. जेल प्रशासन ने वार्ड में शिफ्ट करने से अनंत सिंह का मेडिकल जांच भी करवाया. मेडकिल जांच के बाद जब अनंत अपने वार्ड में जा रहे थे तो उन्होंने वार्ड में जाने के बाद सिर्फ पानी पिया. उन्होंने जेल प्रशासन की तरफ से दिन में दिया गया खाना खाने से इन्कार कर दिया.जेल के गेट पर अनंत सिंह के कुछ समर्थक दवा और कपड़ों के साथ दिखे. बताया जाता है कि अनंत को जेल के अंदर दवा व कपड़ा पहुंचा दी गयी है. [caption id="attachment_37560" align="alignnone" width="300"] एमएलए अनंत सिंह.[/caption] उल्लेखनीय है कि एमएलए अनंत सिंह को आज लदमा स्थित घर से एके-47,हैंड ग्रेनड व कारतूस बरामदगी के मामले में बाढ़ कोर्ट में पेश की गयी. मामले में बाढ़ पुलिस स्टेशन में अनंत व उनके केयर टेकर सुनील राम समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. एमएलए अनंत सिंह 17 अगस्‍त से फरार चल रहे थे.फरारी में अनंत ने तीन अलग-अलग वीडियो जारी कर कहा कि वे फरार नहीं हैं तथा जल्‍द ही कोर्ट में सरेंडर करेंगे.बाहुबली एमएलए ने कहा था कि बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है.अनंत ने बाढ़ की एएसपी लिपी सिंह,जेडीयू एमपी ललन सिंह व मिनिस्टर नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाये थे.अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.सरेंडर बाद उन्हें रात तिहाड़ जेल भेजा गया.अनंत को शनिवार को साकेत कोर्ट में पुन: पेशी के बाद 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपी गई. बाढ़ कोर्ट ने अनंत को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया. एमएलए की कोर्ट में पेशी के दौरान पटना के रूरल एसपी कांतेश कुमार मिश्र पूरी पुलिस टीम के साथ मौजूद थे. एमएलए आधे घंटे से अधिक समय तक कोर्ट रूम के अंदर अपने वकील के साथ रहे. पुलिस एमएलए को बाढ़ कोर्ट में 30 अगस्त को एक फिर पेश करेगी. पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन भी दे रही थी लेकिन कोर्ट ने रिमांड से संबंधित आवेदन लेने से साफ इंकार कर दिया.बाढ़ व्यवहार न्यायालय में डेढ़ घंटे की कानूनी प्रक्रिया के बाद अनंत सिंह को पटना बेउर जेल के भेजा गया. कोर्ट में अब फिर 30 अगस्टत को अनंत की पेशी करायी जायेगी. पटना एयरपोर्ट से लेकर बाढ़ कोर्ट तक अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई.अनंत सिंह के कैदी वैन से उतरते ही उनके समर्थकों ने अनंत सिंह जिंदाबाद, छोटे सरकार जिंदाबाद का नारा लगाया. पटना पुलिस नई दिल्ली से अनंत को गो एयर की फ्लाइट से रविवार की सुबह पटना लेकर पहुंची. अनंत को पटना पटना एयरपोर्ट पर वीआइपी गेट से बाहर निकाला गया.पुलिस एयरपोर्ट से लेकर बाढ़ कोर्ट तक अनंत सिंह को मीडिया से दूर रखना चाह रही थी.एयरपोर्ट से कोर्ट ले जाने के दौरान बाढ़ से बेऊर तक काफिले में एक जैसे दो कैदी वाहनों को भी रखा गया,ताकि किसी को पता नहीं चले कि अनंत सिंह किस वाहन में हैं.कैदी वाहनों के आगे एएसपी लिपि सिंह चल रही थीं.वहीं दोनों कैदी वाहनों के पीछे भी पुलिस के सीनियर अफसर चल रहे थे.काफिले में 22 वाहन शामिल थे. अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी ने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.उन्‍होंने कहा कि पटना पुलिस की तीन जिप्‍सी ने सुबह में ही उनके घर को घेर लिया था.पुलिस उन्हें घर से नहीं निकलने दिया.बाहर से किसी को घर के अंदर नहीं आने दिया गया.नीलम देवी ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि विधायक जी की तबीयत खराब है और मैं उनकी एक झलक देखना चाहती थी,लेकिन पुलिस ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया.