बिहार: हम बिहार को लालटेन युग से निकाल एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए: पीएम

ये अहंकारी लोग हैं, किसी की परवाह नहीं करते ये सिर्फ गरीबों और किसानों की बात करते हैं, हम उनके लिए काम करते हैं पटना: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम व बक्सर की चुनावी जनसभा लालू व विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि बिहार का कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जमकर फायदा उठाया और आज वो सुबह-शाम मुझे गालियां दे रहे हैं.महामिलावट की और एनडीए की राजनीति का अंतर स्पष्ट है. हम बिहार को लालटेन के युग से निकालकर एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए हैं.ये महामिलावटी लोग सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन के बल पर वोट बटोरने की राजनीति करते हैं, ये गरीबों के पैसों से घोटाले करते रहे, गरीब को लूटते रहे. सासाराम और बिहार ने देश को हमेशा नेतृत्व दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग इसे काफी नुकसान पहुंचाया है और वही लोग मुझे दिन रात गालियां देते हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने तो जगजीवन राम को भी अपमानित किया था, लेकिन बिहार के लोगों ने ऐसे दलों का सूपड़ा साफ कर दिया. मोदी ने कहा कि राजनीति में कब से इतनी तनख्‍वाह मिलने लगी कि ये लोग अरबपति हो गये. आपका ये सेवक (पीएम मोदी) लंबे समय तक गुजरात का सीएम रहा और पांच से पीएम हूं. न मैंने अपने लिए कुछ किया और न अपने रिश्‍तेदारों के लिए किया. मेरे लिए तो जनता ही मेरा परिवार है। 120 करोड़ हिन्‍दुस्‍तानी ही मेरा परिवार है.इन्ही के लिए जिऊंगा. ईमानदारी ने मुझे वह ताकत दी कि गरीबों के लिए सब कुछ करूं. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने महान जय प्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाये थे. बाबा साहब आंबेडकर का नाम तक, देश से इतिहास से मिटाने की कोशिश की थी. बाबा साहब की विरासत संभालने का दावा करने वाले आज खुले आम कांग्रेस का झंडा लेकर घूम रहे है. ये देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ खड़े रहते हैं. इसलिए देश कह रहा है अब बहुत हुआ.पीएम ने कहा कि एनडीए की जीत तो सुनिश्चित है. केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. बिहार के विकास में भी भरपूर सहयोग दे रही है. विपक्ष का काम ही गाली देना. विपक्ष को सिर्फ गाली देना आता है. मोदी ने कहा कि छह चरणों के मतदान के बाद विरोधी पस्त हैं और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसीलिए उनमें गाली देने की होड़ मची है. ये लोग मजबूर, कमजोर और खिचड़ी सरकार बनाने के चक्कर में थे, जिससे उनका फायदा होता. जनता को लूटने का लाइसेंस चाहते थे. आपके इस चौकीदार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. अब तो बस दस दिनों के बाद नतीजे भी आ जायेंगा. मोदी ने लोगों से कहा कि 19 मई को घर से निकलें और केंद्र मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें. पीएम ने बक्सर से अश्विनी चौबे और सासाराम से छेदी पासवान को वोट देकर जीताने की अपील की. मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ यह तय करने के लिए नहीं है कि कौन-सा दल या गठबंधन जीतेगा. यह चुनाव तय करेगा कि आने वाले वर्षों में भारत कितना विकास करेगा.यह चुनाव 21वीं सदी के बच्‍चों का भविष्‍य तय करेगा., ये महामिलावट वाले कभी भारत के विकास की बात और चर्चा करते हैं. क्‍या भारत के विकास एजेंडा बताते हैं. ये सिर्फ अपना हित करना जानते हैं, जनता का नहीं. ये जानते हैं कि कुछ जातियां इनकी गुलाम हैं. ये वे लोग हैं, जिन्‍होंने सालों तक पदों का लाभ लिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.