बिहार: गया में रंगदारी मांगने वाले बाराचट्टी PS के दो ASI जेल भेजे गये, थानाध्यक्ष लाइन क्लोज

ट्रक चालक के कंप्लेन पर दर्ज की गई रंगदारी मांगने की FIR ओडिशा से नेपाल जा रहे ट्रक चालक से मांग रहे थे रंगदारी SSP ने थाना पहुंच खुद की जांच, पुलिसकर्मियों की कराई टीआइ परेड गया: बिहार पुलिस अब खुलेआम रंगदारी मांग रही है. शनिवार को दो एएसआइ की चोरी पकड़ी गयी और खुद एसएसपी ने उन्हें जेल भेज दिया. थाने में ही आरोपी बाराचट्टी थाना के एएसआइ धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार की टीआइ परेड कराई गई और ट्रक चालक के बयान पर कंप्लेन रजिस्टर कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया है. इसके अलावा थाना के प्राइवेट ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ओडिशा से लोहा लेकर झारखंड नंबर का एक ट्रक नेपाल जा रहा था. रास्ते में दोनों एएसआइ ने ट्रक चालक से 50 हजार रुपये वसूलने की कोशिश की. मामले की जांच के दौरान थानाध्यक्ष भी संलिप्त पाए गए. इसपर एसएसपी ने शुक्रवार शाम दोनों एएसआइ को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया. ट्रक चालक के बयान पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की रात एनएच पर गोल्डन लाइन होटल के पास यह ट्रक खड़ा था. तभी बाराचट्टी थाने के दोनों एएसआइ वहां पहुंच गए. उन्होंने कहा कि दोनों उस वक्त गश्ती पर नहीं थे और वैसे भी, लोहे की जांच का अधिकार पुलिस को नहीं है. इसके बावजूद दोनों ट्रक चालक और खलासी को पकड़ कर थाना ले आए. गाड़ी का पेपर और चाबी जब्त कर लिया. फिर चालक पर दबाव देकर ट्रक मालिक को थाना बुलवाया और अवैध तरीके से 50 हजार रुपये की मांग की. गाड़ी मालिक ने शुक्रवार शाम इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी. इस पर उन्होंने तत्काल बाराचट्टी थाने में छापेमारी कर दी. एसएसपी ने पूछताछ की तो ट्रक के कागजात और चाबी जब्त करने के आरोप से दोनों एएसआइ मुकर गए. तब थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की टीआइ परेड करायी गयी. ट्रक चालक व मालिक ने दोनों एएसआइ को पहचान लिया. उसके बाद दोनों के कमरों की तलाशी ली गई तो वहां से जब्त कागजात व चाबी बरामद कर ली गई.