बिहार: पटना व भागलपुर के आइजी समेत डेढ़ दर्जन IPS अफसरों का ट्रांसफर

पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया डीआइजी हटाये गये पटना:बिहार गर्वमेंट ने पटना व भागलपुर के आइजी,पटना,दरंभंगा व पूर्णिया के डीआइजी समेत डेढ़ दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है.पटना जोन के आइजी, गयारेंज के डीआइजी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया के डीआईजी तथा पटना के ट्रैफिक एसपी हटा दिये गये हैं. आईजी हेडक्वार्टर नैयर हसनैन खां को आईजी प्रोविजन का एडीशनल चार्ज दिया गया है.पटना के जोनल आईजी सुनील कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग बनाया गया है.आइजी पारसनाथ विशेष सचिव गृह को आइजी मगध जोन बनाया गया है.आइजी प्रोवीजन संजय सिंह अब पटना जोन के आइजी होंगे. भाागलपुर के आईजी बिनोद कुमार-2 को आईजी पूर्णिया बनाया गया है. डीआइजी पटना राजेश कुमार को डीआइजी बेगूसराय बनाया गया है.मगध रेंज के डीआइजी विनय कुमार को डीआइजी विशेष कार्यबल बिहार बनाया गया है.पूर्णिया डीआइजी राजेश त्रिपाठी को डीआइजी मानवाधिकार बनाया गया है.डीआइजी दरभंगा क्षत्रनील सिंह को जैप मुजफ्फरपुर के डीआइजी व दरभंगा के डीआइजी रविंद्र कुमार डीआइजी विजीलेंस के पोस्ट पर भेजा गया है.वोटिंग फॉर पोस्टिंग पी कन्नन डीआइजी जैप पटना बनाया गया है. पटना के ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे का ट्रांसफर कर सहायक निदेशक पुलिस अकादमी, राजगीर बनाया गया है. डीआइजी जितेंद्र मिश्रा को विशेष कार्य बल को डीआइजी नागरिक सुरक्षा, एसपी विशेष कार्यबल रंजीत कुमार मिश्रा को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस-9 के साथ समादेष्टा व प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, सिमुलतल्ला बनाया गया है. हिमांशु शंकर त्रिवेदी को सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के पद भेजा गया है डीएसपी डी अमरकेश को ईओयू से बदल कर पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. एस प्रेमलथा को ईओयू में एसपी बनाया गया है.प्राणतोष कुमार दास को एसपी ईओयू बनाया गया है.रामाशंकर राय को सहायक समादेष्टा एवं प्राचार्य बीएमपी डुमरांव के पद भेजा गया है.अजय कुमार पांडेय को पटना के ट्रैफिक एसपी के पद हटाकर सहायक निदेशक बनाया गया है.