बिहार:तीन साल पहले महिलाओं की मांग पर की थी शराबबंदी: नीतीश

  • सीएम ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा
पटना:बिहार की राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्य समारोह गांधी मैदान में मनाया गया. सीएम नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली व झंडोत्तोलन किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि कहा कि ट्रिपल सी यानी क्राइम (Crime), करप्शन (Corruption) और कम्युनलिज्म (Communalism) से कोई समझौता नहीं होगा.उन्होंने कहा कि जब हमने तीन साल पहले इसकी शुरुआत की थी तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. आज आप शराबबंदी का विरोध करने वाले लोगों की और उनके परिवारों की स्थिति देख सकते हैं. जिन परिवारों ने शराब छोड़ दी है, उनकी स्थिति भी देख सकते हैं. शराब छोड़ने वाले परिवारों की जिंदगी में काफी सुधार आया है. हमने महिलाओं की मांग पर शराबबंदी का फैसला लिया था. सीएम ने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम पर पूरा ध्यान है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है. सरकार हर घर नल का जल पहुंचायेगी. हमने लक्ष्य रखा है कि सूबे के किसी भी कोने से लोग पांच घंटे के अंदर पटना पहुंच जायें.सड़कों और गलियों के निर्माण के साथ उनका मेंटेनेंस भी हमारी जिम्मेदारी है. निर्माण के साथ निरंतर मेंटेनेंस होता रहेगा. वर्ष 2019 के अंत तक पूरे बिहार में जर्जर बिजली के तारों को बदल दिया जायेगा.वहीं शराबबंदी की तरह ही समाज को दहेजमुक्त भी बनायेंगे.समारोह में कई मिनिस्टर, एमएलए, डीजीपी, चीफ सेटरेटरी समेत अन्य पुलिस व प्रशानिसक अफसर मौजूद थे.