बिहार: जो जेल में हैं, जो बेल पर हैं, वे केंद्र में चाहते हैं कमजोर सरकार: मोदी

  • वे केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते
  • इस बार लहर नहीं ललकार है, फिर बननी मोदी की सरकार है
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक सीट नहीं मिलेगी, वो पीएम बनने का सपना देख रहे
  • अपने भ्रष्टाचार को, काले कारनामों को छिपाने के लिए बिहार को जाति में बांटकर स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं
मुजफ्फरपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, वे केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते. ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी. पीएम मंगलवार को मुजफ्फरपुर से एनडीए कैंडिडेट अजय निषाद के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. पीएम ने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जिनकी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक सीट नहीं मिलेगी, वो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. पीएम ने कहा कि उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार को फिर से पीछे ले जाना. नीतीश जी, पासवान जी सुशील जी, सभी के प्रयास से बिहार ने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है. एनडीए की जीत को लोग बेताब हैं. बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब लूटपाट के दिनको फिर से वापस लाना, उनकी ताकत बढाने का मतलब, हत्‍या, अपहरण, गुडागर्दी, घोटाला की वापसी. ये जाति में बांटकर, अपना स्‍वार्थ साध रहे हैं. मोदी ने कहा कि भगोड़ों को भारत वापस आना ही होगा. मिशेल मामा को वापस लाये, इनके चाचा को भी वापस लायेंगे. इनके लिए सत्ता से बड़ा देश भी नहीं, केवल अपनी चिंता है. देश में ऐसी सरकार चाहिए जो हर हिंसा को खत्‍म करे. आतंकवाद को कौन खत्‍म कर सकता-मोदी... लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाये.पीएम ने कहा कि देश के भीतर हो या बाहर आतंक की फैक्‍टरी जहां होगी इस चौकीदार के निशाने पर होगी. भारत को जहां से खतरा होगा, हम घर के घुस कर मारेंगे. हमारी नी‍ति स्पष्ट है. ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाक का नाम सुनते ही इनके पैर कांपने लगते, इनकी सरकार डोलने लगती थी. नरेंद्र मोदी ने रैली में उपस्थित जनता के साथ ही सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ करते हुए कहा कि मैं अभी नीतीश कुमार को सुन रहा था, हमारी माताएं बहनें उनकी बातों का स्वागत कर रही थी, ये बिहार में ही देखने का मिलताहै. लीची और आम जैसी मिठास स्‍वीट सिटी में ही संभव है. ये कई लोगों के लिए कड़वाहट पैदा करेगा. मतदान के चार चरणों के बाद ये लोग चारों खाने चित हो जाने वाले हैं. अगले चरण में तय होगा कितनी बड़ी हार होगी. हमारी जीत कितनी भव्‍य होगी. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जमकर तारीफ की. सीएम ने पीएम मोदी द्वारा बिहार में सड़कों के लिए दी गई राशि के लिए उनका धन्यवाद दिया. सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता में सिर्फ धन के लिए बैठना चाहते हैं. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है. आतंकी हमलों के खिलाफ पीएम की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर उंचा हो गया है.पीएम किसान सम्मान निधि योजना कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है.अगर सरकार किसानों की मदद करेगी तो इसका सीधा लाभ उन किसानों को ही होगा, जिन्हें इस योजना की बहुत जरुरत है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए भी नीतीश ने कहा कि सड़क-पुल निर्माण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है.सभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी,बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट नित्यानंद राय, मिनिस्टर प्रेम कुमार, मंगल पांडेय समेत कई मिनिस्टर व एमएलए मौजूद थे.