बिहार: युवती ने लव मैरिज कर VIDEO जारी किया, मुझे मेरे पापा से बचाओ

[caption id="attachment_36210" align="alignnone" width="300"] शादी के बाद युवक-युवती.[/caption] पटना: बेतिया के छावनी मोहल्ले की एक युवती नेअपने प्रेमी से शादी करने के वीडियो वायरल कर अपने पिता से बचाने की गुहार लगाते हुए धमकी देना बंद करने की गुजारिश की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. युवती पॉलिटिकल फैमिली से है. हलांकि युवती के चाचा ने कहा है कि वे दोनों जहां रहें, खुश रहें. परेशान करना बंद करें पिता: युवती बेतिया टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के कृति नामक युवती छावनी मोहल्‍ला में किराना व्यवसायी नितेश यादव के साथ घर से भागकर इंटर कास्ट मैरिज कर ली है. कृति की ओर से जारी वीडीओ के अनुसार उन दोनों को उसके परिवार वाले धमकी दे रहे हैं. परिवार वालों के भय से दोनों किसी गुप्‍त जगह पर रह रहे हैं. वीडियो में कृति कहती है कि उसके परिवार वाले नितेश के परिवार को परेशान करना बंद कर दें. युवती कहती है कि अगर उनलोगों या नितेश व उसे कुछ हुआ तो परिवार वाले ही जिम्मेवार होंगे. कृति कहती है कि पुलिस में जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. वह वीडियो में अपना आधार कार्ड दिखाते हुए कहती है कि वे दोनों बालिग हैं.उन दानों की शादी करने की उम्र है और वह अपने पति के साथ व सुरक्षित है. ससुर जी मान जाइए: युवक वीडियो में लव मैरिज करने वाला नितेश नामक युवक अपने ससुर को संबोधित करते हुए वह कहता है, 'ससुर जी, मान जाइए, परेशान करना बंद कीजिए.' वीडियो में वह कहता है कि उन दानों ने शादी की है. और उसकी पत्‍नी ने दिखाने के लिए मंगल सूत्र नहीं पहना है. जहां रहें खुश रहें, हमें कोई मतलब नहीं: लड़की के चाचा युवती कृति का परिवार राजनीतिक रसूख वाला बताया जा रहा है. कृति की दादी नगर के वार्ड पांच की पार्षद हैं. युवती के परिवार ने शादी करने वाले जोड़े पर किसी तरह के दबाव से इनकार किया है. कृति के चाचा संजय शर्मा कहते हैं कि दोनों बालिग हैं, उन्‍हें अपना फैसला करने का अधिकार है. उन्‍होंने कृति व उसके पति से कोई मतलब रखने से इनकार किया, लेकिन यह भी कहा कि वे जहां रहें, खुश रहें. पुलिस कर रही है युवक के परिजनों को पेरशान युवक नितेश की मां ने बताया कि उनका बेटा कहां है, उन्‍हें मालूम नहीं. उन्‍हें इस शादी से कोई परेशानी नहीं है.उन्‍होंने यह भी कहा कि कृति के परिवार वाले पुलिस के माध्‍यम से उन्‍हें परेशान कर रहे हैं. नितेश के भाई का भी कहना है कि पुलिस उन्‍हें परेशान कर रही है. पुलिस का इनकार कालीबाग ओपी के प्रभारी मनीष कुमार ने नितेश के परिवार को परेशान करने से इनकार किया है. उन्‍होंने कहा कि इस तरह की वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है. अब तक की छानबीन में दोनों बालिग हैं. यूपी के बरेली एमएलए राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की पुत्री साक्षी मिश्रा की कहानी की तरह बिहार में भी कृति की कहानी है.बरेली एमएलए पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने घर से भागकर एक दलित युवक से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. वीडीओ में उसने अपने पिता से कहा था कि वह शादी कर चुकी है, इसलिए वे धमकी देना बंद करें. बिहार की कृति इसी तर्ज पर ने भी अपने माता-पिता के नाम एक वीडियो जारी कर ऐसी ही बातें कही है.