बिहार: तेज प्रताप के बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों से की मारपीट, EC ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

पटना: बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बेड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बाउंसर्स ने मीडियाकर्मी के साथ मारपीट की. तेज प्रताप की गाड़ी के नीचे एक कैमरा पर्सन का पैर आ गया, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया. तेज के बॉडीगार्ड व बाउंसरों ने मीडियाकर्मी की पिटाई कर दी. एक वीडीओ सामने आया है जिसमें तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी एक मीडियाकर्मी की पिटाई की कर रहे हैं. हालांकि तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया हमारी गाड़ी का कांच फोड़ा गया और हम पर जानलेना हमला किया गया. तेज ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले पर गंभीरत दिखाते हुए चुनाव आयोग ने इसकी पूरी जांच कर रिपोर्ट मांगी है. मीडियाकर्मियों का कहना है कि तेजप्रताप यादव के बाउंसर्स ने हमलोगों से बदसलूकी की और उनकी जमकर पिटाई कर दी.तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों पर आरोप लगाया है कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश थी और मीडिया वालों ने मुझपर हमला किया और इस दौरान मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. मेरे ड्राइवर की आंख में शीशे का टुकड़ा चला गया है. मैंने एयरपोर्ट थाने में एफआइआर कराई है.आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि मेरे घायल ड्राइवर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने पुलिस से मांग की, मुझपर जिस मीडियाकर्मी ने हमला किया उसे गिरफ्तार करें. चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और मामले की पूरी जांच कर डीएम से रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डीएम कुमार रवि ने कहा है कि इसकी पूरी जांच की जायेगी और चुनाव आयोग को रिपोर् सौंपी जायेगी. मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ दोपहर में वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वोट देकर लौटते समय तेज प्रताप की गाड़ी से एक मीडियाकर्मी का पैर कुचल गया. धक्के से तेजप्रताप की गाड़ी का शीशा टूट गया. इस बात पर तेजप्रताप के बाउंसर्स ने इस मामले में मीडियाकर्मियों की पिटाई कर दी.तेजप्रताप यादव ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी गाड़ी का कांच फोड़ा गया है. हमलोगों पर जानलेवा हमला किया गया है. तेजप्रताप ने इस बात से भी इनकार किय़ा कि सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है. घायल मीडियाकर्मी का आरोप है कि उनके पैर पर तेजप्रताप के ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई थी जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ से गाड़ी को धक्का मारा था जिससे शीशा टूट गया. घटना में एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर को चोटें आई हैं.