बिहार: छपरा में पुलिस व क्रिमिनलों के बीच इनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल शहीद

सारण: सारण जिले के मढ़ौरा में घटना पुरानी स्टेट बैंक व एलआईसी ऑफिस के समीप मंगलवार की शाम पुलिस और क्रिमिनलों के बीच इनकाउंटर में एक सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल शहीद हो गये.एसआइटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार व कांस्टेबल फारुक अहमद शहीद हुए हैं.घटना की सूचना मिलते ही आइजी, डीआइजी व एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे.कई पुलिस स्टेशनों से पुलिस मौके पर बुलायी गयी है.क्रिमिनलों की खोज में रेड चल रही है. क्रिमिनलों की गोली से पुलिस टीम के साथ गाड़ी सवार पुलिस कांस्टेबल संजीव कुमार भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये.एलआइसी ऑफिस के समीप बलेरो से क्रिमिनल घूम रहे थे. एशआइटी टीम ने संदेह के आधार पर बलेरो रोकने की कोशिश की.बलेरो सवार क्रिमिनलों ने एसआईटी की स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर दी.फायरिंग में सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. क्रिमिनलों की फायरिंग में स्कार्पियो सवार कांस्टेबल फारुक व संजीव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये.फारुक भी कुछ देर में शहीद हो गये. शहीद सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार 2009 बैच के थे. क्रिमिनल किस गैंग के थे, उनका मकसद क्या था यह अभी पता नहीं चल पाया है. सूत्रों का कहना है कि क्रिमिनलों ने जिला परिषद अध्यक्ष के रिश्तेदार की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस इसी सूचना पर क्रिमिनलों को पकड़ने गयी थीएसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार की गिनती ईमानदारी को लेकर अधिक थी. वह ईमानदारी के कारण किसी पुलिस स्टेशन में दो माह से अधिक टिक ही नहीं पाते थे.छपरा से भी उनका ट्रांसफर मोतिहारी हो गया था.वह जिला से रिलीव होने वाले थे कि इनकाउंटर में शहीद हो गये.