बिहार: पटना में राहुल गांधी की रोड शो में उमड़ी भीड़

  • राहुल ने रोड शो कर 'बिहारी बाबू' के लिए वोट मांगा,
  • कांग्रेस प्रसिडेंट ने मीसा के समर्थन में मनेर में की आमसभा
पटना: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने पटना साहिब से पार्टी कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा के लिए गुरुवार को रोड-शो किया. राहुल का रोड शो राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम से शुरू होकर प्रेमचंद गोलंबर, दिनकर गोलंबर होते हुए नाला रोड तक गया. रोड में कांग्रेस व महागठबंधन के नेताओं के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कांग्रेस समर्थकों ने जगह-जगह राहुल गांधी पर फूलों की बारिश की. रोड शो में रथ पर राहुल गांधी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा, मदन मोहन झा, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर, तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता सवार थे. रोड शो में राहुल गांधी, जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,शत्रुघ्न सिन्हा जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद व चौकीदार चोर है के नारे लग रहे थे. Rahul Gandhi in Bihar: मीसा की जनसभा में नहीं उमड़ी भीड़, शॉटगन के रोड शो में एकजुट दिखा महागठबंधन पटना में राहुल गांधी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े थे. राहुल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. लगभग एक किलोमीटर की रोज शो में राहुल गांधी के काफिले को घंटे भर से ज्यादा समय लगा. कांग्रेस समर्थक सरकार बनने पर प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये देने की घोषणा संबंधित बैनर और झंडे लहराते रहे. कांग्रेस की घोषणा पत्र पर आधारित टी शर्ट पहने सैकड़ों कांग्रेसी रोड शो में शामिल थे. रोड शो में लगभग 30 गाडिय़ों की काफिले में एलईडी स्क्रीन लगीं तीन पिकअप वैन से कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां प्रसारित की जा रही थीं. लोग मकानों की छतों, बालकनी और खिड़कियों से हाथ हिला राहुल का अभिवादन कर रहे थे. सड़क पर बड़ी संख्या में युवाओं की टोली भी राहुल की रथ के साथ चल रही थी. नाला रोड तिराहे से पहले शत्रुघ्न सिन्हा के मकान वाली गली के मोड़ रथ रुका. राहुल गांधी, यहां शत्रुघ्न सिन्हा, तेजस्वी यादव जनता को संबोधित किया. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को साल में 72 हजार मिलेगें: राहुल राहुलराहुल गांधी ने पाटलिपुत्र से महागठबंधन कैंडिडेट मीसा भारती के समर्थन में बिक्रम में जनसभा की. राहुल ने सभा में लोगों से पूछा, 'भईया बताइये मूड कैसा है? बढिय़ा है? मैं चेक कर सकता हूं? मेरा सिस्टम है पता लगाने का. चौकीदार ... चौकीदार ... चौकीदार....भीड़ ने इसका जवाब उत्साह से दिया चोर है-चोर है. राहुल ने मीसा की तरफ देखकर बोले, 'मामला फिट है. मीसा जी आप चुनाव जीतने जा रही हैं.' राहुल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अनिल अंबानी के बैंक खाते से पैसा निकालकर गरीबों के खाते में साल में 72 हजार देंगे. जिन-जिन लोगों के खाते में मोदी ने पैसा दिया है, कांग्रेस उसे निकालकर हर परिवार को पांच साल में 3.60 लाख रुपये देकर न्याय योजना को साकार करेगी. जनता से पूछा- बीते चुनाव में अच्छे दिन का वादा किया था कि नहीं? बेरोजगारों को रोजगार देने की बात की थी. किसानों का कर्ज माफ हुआ क्या? अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ और किसानों को 20 हजार रुपये कर्ज के लिए जेल जाना पड़ता है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज के लिए किसानों को जेल नहीं भेजा जायेगा. 23 मई को भाजपा गई: तेजस्वी तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा '23 मई, भाजपा गई.' उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने मेरे पिता लालू प्रसाद को साजिश कर जेल भिजवाया है. नीतिश कहते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे. बीजेपी के साथ तो चले गये अब बारी मिट्टी में मिला देने की है. भड़के तेज प्रताप बोले: बिहार में कांग्रेस की हैसियत नहींसभा में लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं दिया गया, जिससे वे भड़क गये. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है.