बिहार: राबड़ी ने पीएम मोदी को कर दी जल्लाद, बीजेपी-जेडीयू को नाली का कीड़ा बताया

पटना: बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'जल्लाद' बताया है. राबड़ी से पटना में मीडिया ने प्रियंका गांधी द्वारा पीएम मोदी को 'दुर्योधन' कहने पर सवाल किया था. मीडिया के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा, 'उन्होंने दुर्योधन बोल कर गलत किया है, दूसरी भाषा बोलनी चाहिए.राबड़ी ने कहा कि वो सब तो जल्लाद हैं, जल्लाद. जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होंगे? खूंखार होंगे.' राबड़ी ने बीजेपी व जेडीयू को 'नाले का कीड़ा' बताया. [caption id="attachment_31210" align="alignnone" width="300"] एक्स सीएम राबड़ी देवी (फाइल फोटो).[/caption] राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी उस तरह की भाषा अपना रहे हैं. नाली के कीड़े हैं सब. जेडीयू व बीजेपी वाले सब नाली के कीड़े हैं. वे पांच साल पहले 2014 में वो विकास लेकर आये थे और देश का विनाश करके जा रहे हैं.' मेरे पिता लालूजी एक विचार हैं: मीसा भारती [caption id="attachment_14208" align="alignnone" width="300"] मीसा की फाइल फोटो[/caption] राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा है कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि राजनीतिक और वैचारिक लड़ाई है. बिहार के लोग हमारी विचारधारा के साथ हैं. हम आम जन के मुद्दों को उठा रहे है. हर कोई महागठबंधन के समर्थन में है. अगर आप पटना जायेंगे तो देखेंगे सड़क और बिजली का क्या हाल हो गया है? आपको पता लगेगा कि कैसा विकास हुआ है?' साथ ही उन्होंने कहा, 'वो नागपुरिया कानून और आरएसएस के विचार को लेकर बढ़ रहे हैं. मेरे पिता लालूजी एक नेता नहीं, एक विचार हैं और विचार के साथ गठबंधन के सभी नेता खड़े हैं.' राबड़ी के बयान पर बिहार की सियासत गरमायी राबड़ी देवी के बयान पर बिहार में सियासत गरामा गयी है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी गाली देती हैं और राबड़ी देवी भी पीएम के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं. इन लोगों के बयान से हमपर कोई असर नहीं पड़ने वाला, इन्हें तो जवाब जनता देगी। पीएम मोदी देशहित में अपना काम कर रहे हैं.जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि राबड़ीजी को एेसा नहीं बोलना चाहिए. नरेंद्र मोदी हमारे देश के पीएम हैं, उनके लिए ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. राबड़ी जी महिला हैं और लालूजी की पत्नी हैं. बिहार का दुर्भाग्य रहा कि वे बिहार की मुख्यमंत्री बनीं.