बिहार: सुपारी कांड की वायरल ऑडियो मामले में बाहुबली एमएलए अनंत सिंह का Voice Test करायेगी पुलिस, घरवालों ने पुलिस नोटिस नहीं किया रिसीव

पटना:पटना के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश मामले में बिहार के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह एक बार फिर पुलिस की रडार पर हैं. भोला सिंह की हत्या की सुपारी देते एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है. ऑडियों में अनंत सिंह कथित तौर पर तीन अपराधियों को कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी देते सुने जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में उनका वॉयस टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को विधायक के घर नोटिस भेजा, लेकिन किसी ने रिसीव ही नहीं किया. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि एक अगस्त को फोरेंसिक सइंस लैब (एफएसएल) में अनंत सिंह का वॉयस टेस्ट कराया जाएगा. इस मामले में पंडारक पुलिस सोमवार को अनंत सिंह के सरकारी आवास पर जांच करने गई थी. किसी ने नोटिस रिसीव नहीं किया. क्या है मामला पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र के तीन कुख्यात अपराधी पंडारक के भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मोकामा के एमएलए अनंत सिंह के आदेश पर हत्या करने आये थे. इसके बाद एक ऑडियो भी वायरल हो गया, जिसमें अनंत सिंह अपराधियों को भोला व मुकेश की हत्या की सुपारी देते सुने जा रहे हैं. पुलिस अब अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई. इस मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है. अपराधी से 56 बार बातचीत बताया जाता है कि अनंत सिंह ने हत्या की साजिश रचने के लिए अपराधी से 56 बार बातचीत की थी. अनंत सिंह को बेहतर ढंग से जाननेवालों का कहना है कि वायरल ऑडियो में आवाज अनंत सिंह की ही है. कभी अनंत सिंह का दहिना हाथ था भोला सिंह अनंत सिंह पर जिस भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, वह पटना के टॉप फाइव अपराधियों में शामिल है. वह पुलिस के रिकॉर्ड में फरार है. भोला सिंह कभी अनंत सिंह का दाहिना हाथ माना जाता था. गुर्गों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी: इस बीच गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस अनंत सिंह के गुर्गों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. एक विशेष टीम मोकामा और बाढ़ में कैंप कर रही है. पुलिस दियारा इलाके पर भी नजर रखे हुए है. आगे पुलिस विधायक अनंत सिंह के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है.