बिहार:बाहुबली MLA अनंत सिंह से पटना महिला थाने में पुलिस ने की घंटो पूछताछ,लल्लू मुखिया से भी पूछताछ

पटना:बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह को पुलिस शनिवार को दो दिनों की रिमांड पर ली है.अंनत को पटना महिला पुलिस स्टेशन में रखकर पूछताछ की जा रही है.पुलिस स्टेशन के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.पटना के रुरल एसपी कांतेश मिश्रा के लीडरशीप से पुलिस एमएलए से सवाल-जाबव की.पुलिस पूछताछ के लिए पहले ही सवालों की लिस्ट बना ली थी.एसपी कांतेश मिश्रा, बाढ़ के थानाध्यक्ष समेत कई डीएसपी व इंसपेक्टर पूछताछ में शामिल थे.अनंत सिंह से उनके लदमा स्थित घर से बरामद एके-47 और ग्रेनेड के बारे पूछताछ हुई.अनंत ने पुलिस के अधिकांश सवालों का बेधड़क जवाब दिया.एमएलए ने पुलिस को कहा कि एके-47 उनका नहीं है.वह नहीं जानता हैं.साजिश के तहत आर्म्स घर में रखा गया था. वह तो वर्षों से घर पर गये ही नहीं है.अनंत ने आर्म्स बरामदगी के बाद फरारी,पटना से दिल्ली जाने में कौन-कौन साथ थे.किसने पुलिस रेड की जानकारी दी.फरारी में वीडीओ किसने बनायी. और इलीगल आर्म्स है,साथ रहने वाले कौन-कौन इलीगल आर्म्स रखते हैं. कई फोचो व वीडीओ दिखाकर अनंत से पुलिस पूछताछ की.इन सवालों पर अनंत अनभिज्ञता जता रहे व बार-बार चुप हो जाते थे. कई सवालों पर अनंत ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. लल्लू मुखिया, भूषण सिंह समेत अन्य के बारे में भी अनंत से पुलिस पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि पुलिस एमएलए से अंडरवर्ल्ड कनेक्शन व आर्म्स तस्करी से जुड़े लोगों के बारे पूछताछ की है.पुलिस एमएलए को कई फोटो दिखाकर पूछताछ की है कि जिसमें उनके साथ आर्म्स लिए उनके कई समर्थक हैं.एक आर्म्स तस्कर की भी एमएलए के साथ फोटो है.एमएलए के साथ उनके करीबी हाथ में एलएमजी और एके-47 व 56 जैसे प्रतिबंधित और घातक आर्म्स लिये हुए हैं. पुलिस पूछताछ में इन मामलों की की अनंत सिंह से जानकारी लेने की कोशिश की है.कोर्ट के आदेश के आलोक में शाम को अनंत के वकील उनके मिलने पहुंचे व बातचीत की.पुलिस शनिवार को बेउर जेल ले अनंत को दो दिनों की रिमांड पर लेकर आयी है.पुलिस अनंत करीबी लल्लू मुखिया को भी पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर ली है.लल्लू को भी महिला पुलिस स्टेशन में रखा गया है.बताया जाता है कि अनंत व लल्लू को आमने-सामने कर भी पुलिस पूछताछ की है. अनंत व लल्लू से देर शाम तक पूछताछ होती रही,पुलिस स्टेशन में एमएलए अनंत को पानी और नाश्ता भी दिया गया.रात को खाना भी खिलाया गया. पुलिस लल्लू मुखिया से भोला सिंह की मर्डर की साजिश रचने संबंधी वायरल ऑडियो के मामले में पर ली है.मामले में पंडारक पुलिस स्टेशन में लल्लू,उसके भाई रणवीर और अनंत सिंह पर भी एफआिआर दर्ज है.ऑडियो में पंडारक निवासी कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की मर्डर की साजिश करने संबंधी बातचीत है.अनंत व लल्लू से पुलिस रविवार को भी पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि एमएलए के पैतृक गांव लदमा स्थित आवास से 16 अगस्त को बरामद एके-47 व हैंड ग्रेनेड व कारतूस के मामले में बाढ़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.अनंत इसी मामले में बेउर जेल में बंद है.घर से आर्म्स बरामदगी के बाद अनंत फरार हो गये थे.बाद में वह दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.पटना पुलिस दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर अनंत को बाढ़ कोर्ट में पेशी करायी.इसके बाद से अनंत जेल में हैं.