बिहार: पुलिस बाहुबली एमएलए अनंत सिंह से दो दिनों की रिमांड पर एके-47 का राजफाश नहीं करा सकी, वापस बेउर जेल गये

पटना:पटना पुलिस दो दिन के रिमांड में बाहुबली एमएलए अनंत सिंह से एके-47 की राजफाश समेत कुछ नहीं उगलवा सकी.दो दिनों की पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद वापस बेउर जेल भेज दिया गया. पुलिस अनंत का मेडिकल चेकअप करायी.दो-दो आइपीएस,आधा दर्जन डीएसपी व इंस्पेक्टर के 50 से अधिक सवाल बाहुबली अनंत को नहीं उलझा सकी.अनंत हां व ना के साथ अनजान बनते रहे. पुलिस पूछताछ में अनंत ने अपने पैतृक घर लदमा गांव से बरामद एके-47, ग्रेनेड के बारे में अनभिज्ञता जतायी.अनंत ने पुलिस को कहा कि वह तो 14 साल से गांव गये ही नहीं.विरोधियों ने घर में एक-47 रखकर फंसाने की साजिश की है.पुलिस रिमांड के दौरान अनंत ने पटना के रुरल एसपी कांतेश मिश्रा व बाढ़ एएसीप लिपि सिंह ने कई सवाल तरह के सवाल कुछ नई जानकारी दी.अकेले बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने अनंत सिंह से लगभग 40 सवाल पूछे.अनंत ने एएसपी के आधे से ज्यादा सवालों को चालते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम है.अनंत ने अधिकांश सवालों का गोल-मोल जवाब दिया. जब अनंत ने कहा 1200 रुपये में खरीदी घोड़ा पटना के रूरल एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने अनंत सिंह से संपत्ति,कारोबार व हाथी-घोड़ों को लेकर भी सवाल पूछा.अनंत ने एसपी से कहा कि मैंने 1200 रुपए में घोड़ा खरीदा है.एसपी ने अनंत के जबाव पर आपत्ति जतायी और तंज कसते हुए कहा कि आपने आजादी से पहले घोड़ा खरीदा था क्या? एसपी के इस बात पर अनंत चुप हो गये.एसपी ने अनंत से पूछा कि आप इतना पैसा कहां से लाते हैं? अनंत ने कहा कि मेरा बिजनेस है.एनटीपीसी में ठेकेदारी करते हैं.मेरा मॉल है जिसमें चार लोग पार्टनर हैं.पटना व बाढ में दुकानों का रेंट आता है.कितना रेंट व कहां जमा होता है के बारे में अनंत ने कहा कि सब देखने के लि एसीए व स्टाफ हैं.