बिहार:पुलिस ने AK-47 लहराते हुए दो-दो वीडियो वायरल मामले में विवेका के दो गुर्गे को अरेस्ट किया, भतीजा कर्मवीर अभी भी गिरफ्त से दूर

पटना: पुलिस ने मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के दुश्‍मन नंबर वन हैं विवेका पहलवान के एके47 के साथ वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले बाढ़ के दोनों क्रिमिनल विक्की और चंदन को मंगलवार की सुबह मोकामा रेलवे स्टेशन के पास से अरेस्ट किया है. दोनों क्रिमिनल यहां से कहीं और भागने की तैयारी में थे. बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह की लीडरशीप में गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मोकामा स्टेशन के गोलंबर के निकट से दोनों को धर पकड़ा है. दोनों को बाढ़ पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जा रही है. एमएलए अनंत के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस को विवेका व उसके गुगोर् पर मेहरबानी के कारण खासी किरकिरी हो रही थी. फोटो विवेका पहलवान के घर में AK-47 राइफल लहराते हुए बनाया था वीडियो पटना पुलिस ने दोनों की खोज में शुक्रवार को विवेका पहलवान के बाढ़ स्थित घर पर रेड किया था. पुलिसपहुंचने से पहले ही दोनों क्रिमिनल फरार हो गये थे. अपनी किरकिरी से बचने केलिए पुलिस दोनों की खोज में लगातार रेड कर रही थी पिछले माह विवेका पहलवान के घर में दोनों क्रिमिनलों का AK-47 राइफल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था,इससे बिहार में सनसनी मच गई थी. आरोप लगा था बाढ़ एएसपी विवेका व अन्य विरोधियों की मदद से एमएलए अनंत सिंह को परेशान कर रही है. इससे पहले विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर यादव का भी AK-47 राइफल लिये एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. बाद में पता चला कि वह वायरल वीडियो विवेका पहलवान के घर का है।.वीडियो में कर्मवीर के अलावा अन्‍य दो युवक भी देखे गये. मीडिया में जब बात आई तो कहा गया कि वह प्‍लास्टिक का है. पटना पुलिस वीडियो वायरल मामले में शुक्रवार को लदमा स्थित विवेका पहलवान के घर पर रेड की थी.विवेका का घर अनंत सिंह के बगल में ही है.पुलिस विवेका के भतीजे कर्मवीर को खोज रही थी.लेकिन कर्मवीर वहां नहीं मिला। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपी चंदन और विक्की की तलाश में फुलेल पुर गांव में भी रेड की थी लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये थे. उल्लेखनीय है कि बाहुबली एमएलए अनंत सिंह पहले से यह आरोप लगाते रहे हैं कि पुलिस उनके दुशमन विवेका पहलवान के द्वारा उनके घर में AK-47 राइफल रखवा दी थी. विवेका के भतीजे का एके-47 लहराते वीडियो वायरल हुआ, तब अनंत सिंह के समर्थक खुलकर सामने आ गये. पुलिस पर सवालिया निशान लगाया था. अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि विवेका पहलवान के घर पर पुलिस जानबूझकर रेड नहीं कर रही है. विवेका को पुलिस बचा रही है. बंटू सिंह ने पिछले दिनों इस मामले पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी किया था.