बिहार: प्रचंड गर्मी व लू की वजह से बिहार में 184 से ज्यादा लोगों की मौत, गया में धारा 144 लागू

पटना: बिहार में प्रछंड गर्मी व लू का प्रोक जारी है. बिहार में लू के चलते 184 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले दो दिनों में लू व गर्मी से 113 लोगों की मौत हो गयी है. गया प्रशासन ने लू व गर्मी को देखते हुए गया में धारा 144 लागू कर दिया है. सामान्य मौसम होने तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया है. डीएम की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भीषण गर्मी, लू को देखते हुए लोगों को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक घर में ही रहना होगा. मौसम सामान्य होने तक धारा 144 लागू रहेगा. निर्माण कार्य पर भी 11 से 4 बजे तक रोक लगा दी गई है. मनरेगा योजनाएं भी 10:30 बजे के बाद नहीं चलेंगी. इस दौरान खुले स्थानों पर कार्यक्रम की भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी.बिहार में लू लगने से इस मौसम में अबतक 184 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मौत औरंगाबाद जिले में हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रदेश में लू लगने से अबतक 184 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंगेर जिले में लू और डायरिया की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी. सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती हीट स्ट्रोक और डायरिया, डिसेंट्री से पीड़ित मरीज दो दिनों से इलाजरत थे. रविवार की रात से ही सभी की हालत बिगड़ने लगी थी और इस बीच सुबह पांच की जान चली गयी. मृतक में 68 वर्षीय घोसीटोला निवासी आनंदी साव, कोणार्क सिनेमा निवासी 83 वर्षीय मोतीलाल शर्मा, धरहरा निवासी 56 वर्षीय शारदा देवी, शंकरपुर निवासी 66 वर्षीय बीजो यादव की मौत सदर अस्पताल मुंगेर में हो गयी. धरहरा निवासी 65 वर्षीय विश्वेश्वर मिश्रा की मौत समर्पण हॉस्पिटल में हुई है.