बिहार: पटना में फिर मॉब लिंचिग, उन्मादी भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में दो लोगों को पीटकर मार डाला

पटना: बिहार में बच्‍चा चोरी के नाम पर फिर मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. पटना के राजीव नगर में रविवार को जहां बच्‍चा चोरी के नाम पर युवक को बुरी तरह भीड़ ने पीटा.पटना से सटे दानापुर व धनरुआ में उन्मादी भीड़ ने शनिवार की आधी रात में पिटाई करदो लोगों की जान ले ली. बच्चा चोरी के नाम पर शनिवार की दिन में दो महिलाओं को बुरी तरह पीट कर उसका वीडियो वायरल किया गया था. पुलिस ने उन्‍मादी हिंसा मामले में 32 लोगों को अरेस्ट किया है, इसमें छह महिलाएं तथा 26 पुरुष शामिल हैं. पटना के राजीव नगर में रविवार की सुबह बच्चा चोरी के नाम पर उम्‍नादी भीड़ ने युवक को जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ से युवक को बचायी. पुलिस के पहुंचते ही भीड़ में शामिल लोग वहां से खिसक गये.. पुलिस मारपीट में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है.दानापुर के रूपसपुर पुलिस स्टेशन एरिया के चुल्हाईकचक और शबरीनगर में शनिवार की देर रात 11 बजे बच्चा चोर के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में गंभीर रुप से जख्मी एक की मौत इलाज के दौरान हॉस्पीटल में हो गयी. पिटाई से मारे गये व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. गंभीर हालत में दो का हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रूपसपुर पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की. पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि चुल्हाईकचक में देर रात करीब 11 बजे एक अधेड़ व दो युवक नहर किनारे रोड से पैदल जा रहे थे. गांव के कुछ लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए तीनों को पकड़ मारपीट करने लगे. पिटाई से जख्मी मशरख निवासी सुभाष और चंदन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों साथ पटना में मजदूरी का काम करते हैं. वे लोग रात 11 बजे बाजार से घर लौट रहे थे. शबरीनगर के समीप कुछ लोग देखकर बच्चा चोर का मचाने लगे. शोर सुनकर सैकड़ों लोग जुट गए और पिटाई कर दी. धनरूआ में अधेड़ की मर्डर पटना से सटे धनरूआ पुलिस स्टेशन एरिय के कालीचक गांव में बच्चा चोर की अफवाह पर ग्रामीणों ने एक 45 साल के अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.।चौकीदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. एसपी सिटी (इस्ट) जितेंद्र कुमार का कहना है कि घटना की सूचना पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय को मौके पर भेजा गया था. पुलिस बॉडी बरामद कर ली है. मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. कालीचक गांव में एक घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. हाफ-पैंट पहने एक अधेड़ वहां से गुजर रहे थे. अधेड़ के शरीर पर और कोई कपड़ा नहीं था. दाढ़ी बढ़ी और बाल बिखरे थे. गांव के लोगों ने उन्हें देखकर बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दी. अधेड़ यह सुनकर दौड़ने लगा तो लोगों ने खदेड़कर पकड़ लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी.इससे उनकी मौत हो गयी. भीड़ ने पर्यटकों को पीटा पटना में शनिवार को ही भीड़ ने धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से आये पर्यटकों को की जमकर पिटाई कर दी. पिटाईर् से गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दो अन्य ने भागकर जान बचायी.चारों पर्यटक पर्यटक दीघा के गांधी नगर गली में घूमते हुए पहुंचे थे. लोगों ने बच्चा चोर के नाम पर चारों को पकड़ लिया. दो किसी तरह भीड़ से बचकर से भाग गये. भीड़ ने रिक्की सिंह और प्रिंस सिंह भीड़ के हत्‍थे चढ़ गये. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच में एडमिट कराया है. महिलाओं की पिटाई कर वीडीओ वायरल किया परसा पुलिस स्टेशन एरिया सकरैचा व गोपालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बैरिया में दो विक्षिप्त महिलाओं को च्चा चोर समझकर उनमादी भीड़ न पिटाई कर वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ के कब्जे से महिलाओं को मुक्त कराया. परसा में साधु की पिटाई, थानाध्यक्ष पर हमला पटना के परसा के रहीमपुर में ग्रामीणों ने शुक्रवार को बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए जहानाबाद एरकी निवासी रामव्रत राठौर (40 वर्ष) नामक साधु की जमकर पिटाई कर दी. लोग अधमरा होने तक लोग साधु को पीटते रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश भीड़ से साधु को निकालने का प्रयास करने लगे. लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी. पुलिस जीप में भी तोडफ़ोड़ की. उग्र भीड़ व हमले से डरकर थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी भाग गये. थानाध्यक्ष ने काफी मशक्कत कर साधु को अपने कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन ले आये. ग्रामीणों के हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.