बिहार: अरेस्ट करने गयी पुलिस को चकमा देकर एमएलए अनंत सिंह फरार, एमएलए आवास पर पुलिस पहरा, लोगों की इंट्री एक्जिट बंद

पटना: पटना पुलिस शनिवार की रात मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी. पटना पुलिस शनिवार देर एमएलए के सरकारी आवास पहुंची,अनंत सिंह को जब इसकी भनक लगी, तो वे फरार हो गये. पुलिस ने अनंत सिंह के फरार होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी से बातचीत की गयी,लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.पुलिस अनंत सिंह की तलाश में दूसरे दिन भी रेड की. बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने एमएलए के घर एके-47, ग्रेनेड और गोलियां मिलने के मामले की जांच के लिए रविवार को एनआईए को पत्र लिखा है अनंत के आवास पर डेरा डाली पुलिस पुलिस की एक टीम उनके आवास पर डेरा जमाये हुए है. वहां आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस एमएलए का मोबाइल फोन जब्त कर मोबाइल पर आने वाले फोन से पूछताछ की जा रही है.सभी को फोन सीज कर लिया गया है। अनंत सिंह के घर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.पुलिस ने अनंत सिंह के आवास पर लगे करीब आधा दर्जन सेवादारों को हटा दिया है. एमएलए जिस घर में रहते हैं उसका गेट बंद कर दिया गया है. जब तक एमएलए की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक आवास पर उनकी पत्नी, बेटे व कुछ अपने खास रिश्तेदारों को अंदर से बाहर नहीं जाने पर पाबंदी लगा दी है.अनंत सिंह की पत्नी व बेटे के अंदर ही मौजूद हैं. कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं फरार एमएलए कहा जा रहा है कि एमएलए अनंत सिंह कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. अनंत सिंह यह नहीं चाहते कि वे पटना पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो. पटना पुलिस अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है.एमएलए के पास पासपोर्ट नहीं है ऐसे में वह पड़ोसी देश नेपाल जा सकते हैं. पुलिस मामले में एमएलए के घर के केयरटेकर सुनील राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को अनंत सिंह के बाढ़ लदमा स्थित आवास पर छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद की थी. मामले में पुलिस एमएलए व केयरटेकर समेत अन्य लोगों पर बाढ़ थाने में आइपीसी की धारा 414, आर्म्स एक्ट, यूएपीए की धारा 13 (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के अलावा 3 विस्फोटक अनिधियम के तहत मामला दर्ज की है. बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को केस की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. ग्रेनेड को डिस्पोजल किया गया पुलिस अनंत सिंह के घर से मिले ग्रेनेड को डिस्पोजल करने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन दिया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एटीएस की टीम ने ग्रैनेड को डिस्पोजल कर दिया. आर्मी के अफसर अनंत सिंह के घर से बरामद आर्म्स और विस्फोटक पदार्थो की जांच के लिए शनिवार को लदमा गांव पहुंचे. पुलिस शनिवार की रात एमएलए के लदमा घर पर डटी थी.